राज्य सरकार ने आदेश जारी किया
नई दिल्ली : कर्नाटक (Karnataka) सरकार ने शराब (Liquor) की बिक्री से राजस्व बढ़ाने के लिए राज्य के रेस्टोरेंट, बार और पब को रिटेल मूल्य पर शराब बेचने की अनुमति दे दी है. राज्य सरकार ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किया.
कोरोनावायरस लॉकडाउन lockdown 3.0 की वजह से रेस्टोरेंट, पब और बार को बंद रखा गया है ताकि कोरोनावायरस (COVID-19) संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और सोशल डिस्टैंसिंग (Social Distancing) के नियमों के पालन हो सके.
केंद्र सरकार के मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुरूप कर्नाटक सरकार ने सोमवार से राज्य में शराब की दुकानों को फिर से खोलने की अनुमति दी है. केंद्र ने अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है.
शराब की बिक्री होगी, पीने की अनुमति नहीं
राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कर्नाटक सरकार ने शनिवार से 17 मई तक रेस्टोरेंट, पब और बार को शराब बेचने की अनुमति दी है. हालांकि, यहां पर सिर्फ शराब की बिक्री होगी, पीने की अनुमति नहीं होगी.” कर्नाटक में मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को करीब 200 करोड़ रुपये की शराब बिक्री हुई है.