रेलवे स्टेशनों पर काउंटरों से टिकट बुकिंग शुरू
indian railways : आज से रेलवे स्टेशनों पर काउंटरों से टिकट बुकिंग शुरू होगी। इस बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेल रिजर्वेशन सेंटर के बाहर अभी से लोग लाइन लगा के खड़े हुए हैं। टिकट मिल जाएगा तो हम अपने घर जा सकेंगे।
अलग तरीके से घर पर बनाएं आलू लौकी की चटपटी पकौड़ी
https://bhabhirasoi.blogspot.com/2020/05/alag-tarike-se-banaen-aloo-lauki-ki.html
आज से रेलवे स्टेशनों पर काउंटरों से टिकट बुकिंग शुरू होगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेल रिजर्वेशन सेंटर के बाहर अभी से लोग लाइन लगा के खड़े हुए हैं। एक व्यक्ति ने बताया,"हमें जब कल रात को इसकी जानकारी मिली तो हम आज सुबह4बजे ही यहां आ गए।टिकट मिल जाएगा तो हम अपने घर जा सकेंगे।" pic.twitter.com/MAV7jvamNu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2020
रेलवे की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, जोनल रेलवे को स्थानीय जरूरतों और शर्तों के अनुसार आरक्षण काउंटर खोलने का निर्णय लेने और सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये आरक्षण काउंटर चरणबद्ध तरीके से 22 मई से खुलेंगे, साथ ही अपने संबंधित स्थानों और स्थानीय समय के अनुसार सूचनाओं का प्रसार भी होगा।
इन सभी बुकिंग सुविधाओं को एक बार फिर से खोला जाना, यात्री रेल सेवाओं की श्रेणीबद्ध बहाली में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इससे आरक्षित ट्रेनों में भारत के सभी हिस्सों के संभावित यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग का काम आसान हो जाएगा। मंत्रालय ने यह भी कहा कि क्षेत्रीय रेलवे को मानक शारीरिक दूरी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा और कोविड-19 महामारी को देखते हुए स्वच्छता प्रोटोकॉल का भी पालन करना होगा।