#Richard Dawkins Award
#Richard Dawkins Award : गीतकार जावेद अख्त़र को उनके तार्किक बयानों के लिए रिचर्ड डॉकिन्स अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गई है। bollywood इस अंतराराष्ट्रीय सम्मान को पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
इस bollywood अवॉर्ड के बारे में जानकारी उनकी पत्नी और एक्ट्रेस शबाना आज़मी ने ट्वीट के जरिए दी है।
Such marvellous news . Congratulations @Javedakhtarjadu.To win an award from your Hero is the ultimate validation jaduakhtarhttps://www.ndtv.com/video/news/news/javed-akhtar-wins-richard-dawkins-award-550966
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) June 7, 2020
रिचर्ड डॉकिन्स अवॉर्ड साल 2003 से दिया जा रहा है। यह उस व्यक्ति को दिया जाता है जो सर्वजनिक रूप से तर्कसंगत, धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों, और साइंटफिक ट्रथ को बनाए रखने की उद्दघोषणा करता है। इस अवॉर्ड को रिचर्ड डॉकिन्स के नाम पर दिया जाता है।
- शबाना bollywood ने एक न्यूज़ लिंक शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या अद्भुत ख़बर है।
- बधाई हो जावेद अख़्तर। अपने हीरो से अवॉर्ड पाना सबसे बड़ी बात होती है।
- शबाना ने दूसरे ट्वीट में बताया कि जावेद अख़्तर को इस अवॉर्ड के लिए क्यों चुना गया।
- उन्होंने लिखा,’ जावेद अख्तर ने रिचर्ड डॉकिन्स अवॉर्ड अपनी क्रिटिक्ल थिकिंग, धार्मिक जड़ता की स्क्रूटनी, मानव प्रगति और मानवतावादी मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए जीता है।’
- उनके इस अवॉर्ड की घोषणा के बाद से बॉलीवुड सेलेब्स ने बधाई का तांता लगा दिया है।