शराब की दुकानों को खोलने का फैसला
दिल्ली : बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शराब की दुकानों को खोलने का फैसला लिया गया था. delhi news इस दौरान शराब की दुकानों पर हजारों की भीड़ उमड़ती देखी गई थी. इसे रोकने के लिए सरकार ने शराब के दाम में 70 फीसदी बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया था.
दिल्ली delhi news में बुधवार (10 जून) यानी आज से शराब सस्ती हो जाएगी.delhi news दिल्ली सरकार ने 70 फीसदी कोरोना सेस वापस ले लिया है. delhi news दिल्ली सरकार ने शराब पर 5 फीसदी वैट बढ़ा दिया है. शराब के दाम पर अब 25 फीसदी वैट लगेगा. अब तक 20 फीसदी वैट शराब पर लागू होता था. सरकार ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है.
- दरअसल, लॉकडाउन 3.0 के दौरान दिल्ली में शराब की बिक्री शुरू हुई थी. 4 मई को शराब की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ी थी.
- सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ीं.
- इसके बाद केजरीवाल सरकार ने 5 मई से दिल्ली delhi news में शराब पर 70 फीसदी कोरोना सेस लगाने का फैसला किया.
- शराब पर कोरोना चार्ज लगाए जाने के बाद भी ठेकों पर कई दिनों तक भीड़ देखी गई. सरकार को मजबूरन यह फैसला करना पड़ा.