#monsoon : दक्षिण भारत की तरफ से आगे बढ़ रहा है…
#monsoon : प्री-मॉनसून की गतिविधियों के कारण दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में बने हल्के दबाव क्षेत्र के कारण भी मॉनसून को रफ्तार मिली है. दक्षिण पश्चिम मॉनसून आज महाराष्ट्र से टकरा सकता है.
दक्षिण पश्चिम मानसून अपनी रफ्तार में दक्षिण भारत की तरफ से आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे के भीतर मॉनसून महाराष्ट्र, तमिलनाडु के बाकि हिस्सों, पूरे ओडिशा में, बंगाल की खाड़ी और असम समेत कई राज्यों में दस्तक दे सकता है. इस दौरान महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
No significant change in maximum temperatures likely over most parts of the country during next 3 days: India Meteorological Department (IMD) https://t.co/w4nfzPtKAe
— ANI (@ANI) June 10, 2020
आज किन राज्यों में दस्तक दे सकता है….
- दक्षिण पश्चिम मॉनसून गुरुवार को महाराष्ट्र के अलावा तमिलनाडु के उत्तरी हिस्से में, बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और उत्तरी भाग में, मिजोरम में, मणिपुर में, त्रिपुरा, असम के कुछ हिस्सों में और नागालैंड में आज दस्तक दे सकता है.
- इसके अलावा वर्तमान समय में मॉनसून की स्थिति देखते हुए मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटे में गोवा, कर्नाटक के बाकि बचे हुए हिस्सों में, तेलंगाना, ओडिशा, रायलसीमा, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में मॉनसून की एंट्री हो सकतीहै.
- हालांकि, अगले तीन दिन तक अधिकतम तापमान में कुछ ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा, ऐसा मौसम विभाग का अनुमान है.
बारिश
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र और मॉनसून के कारण कई राज्यों में हल्की और कुछ राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. गुरुवार को देर शाम तक महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, रायलसीमा, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और मध्य प्रदेश के कई जिलों मे भारी बारिश का अनुमान है.
प्री-मॉनसून का प्रभाव
मौसम विभाग के अनुसार 14 जून तक कई राज्यों में मौसम करवट लेगा और पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ रुक-रुक कर हल्की बारिश हो सकती है. गुजरात में रविवार तक बारिश हो सकती है. वहीं, बिहार और झारखंड में 14 जून तक प्री-मॉनसून का प्रभाव पड़ सकता है.
आखिरी में मॉनसून की राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में प्रवेश करेगा. राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में 5 जूलाई तक मॉनसून रह सकता है.