LOCKDOWN को लेकर सोशल मीडिया social media में कुछ असमाजिक तत्व अफवाह फैला कर जनता को भ्रमित करने में लगे रहे हैं। ऐसी ही एक पोस्ट सोशल मीडिया में चल रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक न्यूज चैनल का नाम लिखकर झूठी खबर वायरल की जा रही है जिसमें कहा गया है, ’15 जून के बाद से फिर हो सकता है संपूर्ण लॉकडाउन गृह मंत्रालय ने दिए संकेत, ट्रेन और हवाई सफर पर लगेगा ब्रेक”.
कोरोना काल में भारत में एक और बीमारी तेजी से पनप रही है और वह है फेक न्यूज की. कुछ असामाजिक तत्व झूठी खबरें वायरल कर समाज में पैनिक फैलाना चाहते हैं.
यह खबर फैलते ही आम लोग फिर से राशन जुटाने में लग गए हैं। कई दुकानों के बाहर तोे लंबी लाइने लगना शुरू हो गई है। जनता परेशान है कि अगर ऐसा सरकार करती है तो अब क्या होगा। वहीं कई सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। जिसके बाद इसकी चर्चा हो रही है। लोग फोन पर भी इस वायरल पोस्ट का काफी जिक्र कर रहे है। इस खबर की तह जाकर यह सच है या झूठ तहकीकात की गई।
दावा
सोशल मीडिया social media पर फैलाई जा रही एक फोटो में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा ट्रेन और हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के साथ 15 जून से देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है। #PIBFactcheck– यह #Fake है। फेक न्यूज़ फैलाने वाली ऐसी भ्रामक फोटो से सावधान रहें।
दावा: सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही एक फोटो में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा ट्रेन और हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के साथ 15 जून से देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है।#PIBFactcheck– यह #Fake है। फेक न्यूज़ फैलाने वाली ऐसी भ्रामक फोटो से सावधान रहें। pic.twitter.com/DqmrDrcvSz
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 10, 2020