#WhatsApp : Search By Date फीचर…
#WhatsApp एक बार फिर से चर्चा में बना हुआ है और इसकी वजह कंपनी का अपकमिंग फीचर है। WhatsApp जल्द ही Search By Date फीचर पेश करने वाली है।
सर्च करना बेहद आसान हो जाएगा
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है और इसे Search By Date के नाम से पेश किया जाएगा। इस फीचर की मदद से किसी मैसेज को सर्च करना बेहद आसान हो जाएगा। क्योंकि इसमें यूजर्स को डेट के जरिए किसी भी मैसेज को सर्च कर सकेंगे। इसके बाद किसी मैसेज को सर्च करना यूजर्स के लिए आसानी होगा। हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से इस फीचर के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
Search By Date का उपयोग करना आसान होगा। कंपनी इसके लिए #whatsappweb में एक कैलेंडर का आइकन उपलब्ध कराएगी। इस फीचर की मदद से किसी मैसेज को सर्च करने के लिए यूजर्स को वहां मौजूद कैलेंडर में डेट डालकर सर्च करना होगा। whatsapp app जिसके बाद उस डेट के सभी मैसेज आपके सामने ओपन हो जाएंगे। वैसे बता दें कि इसके अलावा WhatsApp में मल्टी डिवाइस सपॉर्ट और क्यूआर कोड स्कैनर जैसे फीचर्स भी उपलब्ध होने वाले हैं।
🔍 WhatsApp is testing a Search by date feature!
The feature is under development and it will be available in future.https://t.co/jdgGHOPGQF
— WABetaInfo (@WABetaInfo) June 11, 2020
टेस्टिंग जोन में है…
- लेकिन सामने आई रिपोर्ट के अनुसार Search By Date फीचर अभी टेस्टिंग जोन में है और इसे सबसे पहले IOS प्लेटफॉर्म पर पेश किया जाएगा।
- जबकि कंपनी अपने अधिकतर फीचर्स whatsapp app को पहले एंड्राइड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाता है।
- रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि कंपनी सफल टेस्टिंग के बाद कंपनी जल्द ही इसे यूजर्स के लिए whatsapp app रोलआउट करेगी।