जिले में मरीजों की संख्या 163
गोरखपुर Gorakhpur news में कोरोना CORONA मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को 12 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें बांसगांव के एक ही परिवार के पांच लोग संक्रमित हुए है। शहर के तिवारीपुर के सूरजकुंड का रहने वाला आठ साल का मासूम भी कोरोना पॉजिटिव निकला है। इसके बाद से जिले में मरीजों की संख्या 163 हो गई है इसमें 91 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। आठ की मौत हुई है और 64 का इलाज चल रहा है।
जानें, जगन्नाथ रथयात्रा की कथा और धार्मिक महत्व https://t.co/4Ojxbl8aUB#actress #Bollywood #14YearsOfIconicPHP
— Jaihindtimes (@jaihindtimes) June 13, 2020
बांसगांव के एक ही परिवार के पांच लोग संक्रमित
बांसगांव के एक ही परिवार के पांच लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें भाई-बहन है। (इनकी उम्र 6, 10, 38, 32, 36 है )। वहीं, पिपराइच के नईपार खुर्द का 27 और 38 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
हरपुर और खोराबार कोरोना पॉजिटिव पाया
इनके अलावा हरपुर बुदहट का 13 साल का बालक और खोराबार के छितौना का 34 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। युवक 16 मई को मुंबई से लौटा था। विभाग ऐसे लोगों की तलाश में जुट गया है। बताया जाता है कि हरपुर बुदहट और बढ़ईपुरवा में पहले भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। जिनके संपर्क में आने से यह लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया विभाग का 36 वर्षीय डॉक्टर और एक 36 वर्षीय स्टाफ नर्स का नमूना शुक्रवार को लिया गया था। शनिवार को दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इससे पूर्व आठ डॉक्टरों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। इनमें दो एनेस्थीसिया के डॉक्टर भी शामिल है। बताया जा रहा है कि इन्हीं के संपर्क में आने से डॉक्टर संक्रमित हुए है। जबकि यह दूसरी स्टाफ नर्स है, जो कोरोना पॉजिटिव मिली है.
कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में
12 लोगों में से 11 की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है। ऐसे में कम्युनिटी संक्रमण के खतरे को इनकार नहीं किया जा सकता है। इनमें चार की उम्र 15 साल से कम है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी यह मान रहा है कि कही न कही यह लोग कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए हैं।
शहर के मियां बाजार रहने वाला सिपाही कोरोना पॉजिटिव
शहर के मियां बाजार के हट्ठी माई थान के पास किराए के मकान में रहने वाला 42 साल का सिपाही बहराइच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बताया जा रहा है कि वह पांच जून को वह गोरखपुर से ड्यूटी पर चला गया था। इस बीच उसकी जांच हुई तो वह कोरोना पॉजिटिव मिला। इसकी जानकारी बहराइच पुलिस ने गोरखपुर पुलिस को दी।
सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले लोगों के संपर्क में आने वालों की तलाश शुरू कर दी गई है। इनके गांव को सील कराते हुए सैनिटाइज कराया जाएगा।
FACT CHECK : महिलाओं को केंद्र सरकार 5 लाख रुपये तक लोन देगी