Gorakhpur : डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप
Gorakhpur : बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया के डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। जिस अपार्टमेंट में डॉक्टर का परिवार रहता है उसे सील कर दिया गया है।
शनिवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया विभाग के शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले। gorakhpur news corona रविवार को प्रशासन ने कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए संपर्क किया। डॉक्टर ने बताया कि वह परिवार के साथ जेमिनी पैराडाइज अपार्टमेंट में रहते हैं। संतकबीर नगर के निजी अस्पताल में ऑपरेशन करने जाते हैं।
रेड जोन घोषित
इसके बाद सोमवार को प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग एक्शन में आ गया। gorakhpur news corona सोमवार को प्रशासन ने जेमिनी पैराडाइज कैंपस को रेड जोन घोषित कर दिया। साथ ही ब्लॉक नंबर सात को सील करते हुए लोगों को होम क्वारंटीन की सलाह दी है। जेमिनी पैराडाइज के लोगों को सलाह दी गई है कि वह कैंपस में दूधवाले, कूरियर वाले, ब्यूटी पॉर्लर वाले, दाइयों को बिल्कुल न बुलाएं।
होम क्वारंटीन की सलाह
सदर एसडीएम गौरव सिंह सोंगरवाल ने बताया कि कैंपस को रेड जोन घोषित करते हुए लोगों को होम क्वारंटीन की सलाह दी गई है। साथ ही अपार्टमेंट में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। जरूरत के सामान ऑनलाइन डिलीवरी से पहुंचाए जाएंगे।
संतकबीर नगर में निजी अस्पताल सील
- कांटे संवाद के मुताबिक खलीलाबाद कोतवाली के भुजैनी में स्थित निजी हॉस्पिटल को सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया। अस्पताल से जुड़े हुए सभी लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया .
- अधिकारियों ने बताया कि गोरखपुर से यहां आने वाले एनेस्थीसिया के डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
- वह यहां अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान मरीज को बेहोश करने का काम करते हैं। इसकी सूचना सीएमओ कार्यालय को हुई तो जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सुरक्षात्मक कार्रवाई शुरू कर दी।
- स्वास्थ्य टीम ने अस्पताल से जुड़े 17 लोगों का नमूना जांच के लिए भेजा है।
- डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके संपर्क में आए हुए मरीजों को लेकर भी संदेह गहरा गया है।
- जिला प्रशासन ने अस्पताल से सभी मरीजों की जानकारी लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
एसडीएम ने निर्देश दिया है कि…
एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने हॉट-स्पॉट इलाके में ऑनलाइन होम डिलीवरी पोर्टल से सामान मंगवाने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने निर्देश दिया है कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में हर आने जाने वाले लोगों का नाम, पता और मोबाइल नंबर नोट किए जाएं। बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए। हॉटस्पॉट क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आवश्यक सेवा ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी।