#UttarPradesh : कोरोना पॉजिटिव की लगातार बढ़ती संख्या को लेकर अहम फैसला
#UttarPradesh : योगी सरकार ने कोरोना पॉजिटिव coronavirus india की लगातार बढ़ती संख्या को लेकर अहम फैसला लिया है उत्तर प्रदेश uttar pradesh के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी थानों, पुलिस चौकियों, जेलों, पुलिस वाहिनियों तथा पुलिस के अन्य कार्यालयों में कोरोना coronavirus केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश मुख्यमंत्री ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक बैठक में दिए।बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, डीजीपी एचसी अवस्थी व एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार सहित अन्य वरिष्ठअधिकारी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि पुलिस एवं पीएसी कर्मियों, होमगार्ड्स तथा जेल के कर्मचारियों को हर हाल में कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक जानकारी व प्रशिक्षण दिया जाए।
संक्रमण से बचने के उपाय बताए जाएं
उन्होंने कहा कि कोरोना केंद्र पर फोर्स के लोगों को कोरोना coronavirus india के लक्षणों के संबंध में मास्टर ट्रेनर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाए। उन्हें इन्फ्रारेड थर्मामीटर व पल्स आक्सीमीटर के उपयोग के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जाए। जिन पुलिसकर्मियों की कोरोना संक्रमण से ग्रसित क्षेत्रों में ड्यूटी लगी है, उन्हें संक्रमण से बचने के उपाय बताए जाएं। कोरोना के ए-सिम्प्टोमैटिक मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए इस संबंध में भी इन सभी लोगों को जानकारी दी जाए।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
- मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों, होमगार्ड्स स्वयंसेवकों व जेलकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का coronavirus india पालन करने के साथ-साथ उन्हें मास्क लगाने के विषय में जागरूक करें।
- इन कर्मियों को मास्क और ग्लव्स भी उपलब्ध कराए जाएं। सभी कोरोना coronavirus india केन्द्रों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए।
- कोरोना केन्द्रों पर पोस्टर के माध्यम से कोरोना संक्रमण coronavirus india के संबंध में जानकारी प्रदर्शित की जाए।