#BEAUTY : कुछ ही हफ्तों के इस्तेमाल के बाद आप इसका असर देख सकते हैं…
#BEAUTY : डार्क अंडरऑर्म्स होने की वजह से हम गर्मियों beauty tips में जरूरत होने के बाद भी स्लीवलेस नहीं पहन पाती हैं, तो अब इस समस्या को लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं। हम आपको बताने जा रहे कुछ beauty tips ऐसे घरेलू नुस्खे homemade remedies , जिनके कुछ ही हफ्तों के इस्तेमाल के बाद आप इसका असर देख सकते हैं।
आलू
आलू में बहुत ही हल्की मात्रा में एसिड मौजूद होता है जिसे अंडरऑर्म्स पर beauty tips लगाने से किसी तरह की इरीटेशन नहीं होती। आलू को नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट भी कहा जाता है। इसके रोजाना इस्तेमाल से डार्क अंडरऑर्म्स की प्रॉब्लम दूर होती है। सेंसिटिव स्किन वाले के लिए आलू बहुत ही असरदार घरेलू नुस्खा है जिसे अंडरऑर्म्स के अलावा आप फेस पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस्तेमाल करने का तरीका
आलू को मनचाहे आकार में काट लें और इसे अंडरऑर्म्स पर रब करें। दस मिनट तक लगाकर रखें फिर गुनगुने पानी से धो लें। जल्द असर के लिए रोजाना इस्तेमाल करें।
दूसरा तरीका आलू को कद्दूकस कर इसका जूस निकाल लें। अब इस जूस को अंडरऑर्म्स पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। दस से पंद्रह मिनट लगा रहने दें फिर पानी से धो लें। जल्द रिजल्ट के लिए दिन में दो बार ऐसा करें।
नारियल तेल
नारियल तेल एक दूसरा ऑप्शन है जिससे आप डार्क अंडरऑर्म्स की प्रॉब्लम से राहत पा सकती हैं। इसमें विटामिन ई मौजूद होता है जो स्किन टोन को लाइट करता है। इसके साथ ही ये एक बहुत ही असरदार नेचुरल डिओडरेंट भी है।
इस्तेमाल करने का तरीका
नारियल तेल से अंडरऑर्म्स की मसाज करें। दस से पंद्रह मिनट तक लगाकर रखें और धोने के लिए माइल्ड शैंपू के साथ गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। बेहतरीन रिजल्ट के लिए दिन में दो बार लगाएं।
नींबू
नींबू में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक तत्वों की वजह से ये डार्क अंडरऑर्म्स की प्रॉब्लम से जल्द से जल्द राहत दिलाता है। इतना ही नहीं इसका इस्तेमाल आप और भी दूसरी स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने में कर सकती हैं। नेचुरल क्लींजर तो नहीं है लेकिन इसमें मौजूद एसिड की वजह से ये स्किन को लाइट करता है। एक बात का और ध्यान रखें नींबू स्किन को ड्राय बनाता है इसलिए स्किन को मॉयस्चराइज रखना भी जरूरी है।
इस्तेमाल करने का तरीका
नींबू का एक छोटा टुकड़ा लेकर उसे अंडरऑर्म्स पर रब करते हुए दस मिनट के लिए छोड़ दें। आप चाहें तो नींबू के साथ थोड़ी चीनी भी मिला सकते हैं। फिर इसे अप्लाई करें। दस मिनट रखने के बाद पानी से धो लें। हफ्ते में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करें।