#SuryaGrahan : सूर्य ग्रहण वलयाकार होगा…
#SuryaGrahan : 21 जून को लग रहा है. 21 जून को लगने वाला सूर्य ग्रहण solar eclipse वलयाकार होगा. वलयाकार उस स्थिति को कहते हैं जब चंद्रमा पूरी तरह से सूर्य को नही ढक पाएगा.
चन्द्रमा द्वारा सूर्य पूरी तरह ढका
चंद्रमा, सूर्य को इस प्रकार से ढकता है, कि सूर्य solar eclipse का केवल मध्य भाग ही छाया क्षेत्र में आता है और पृथ्वी से देखने पर चन्द्रमा द्वारा सूर्य पूरी तरह ढका दिखाई नहीं देता बल्कि सूर्य के बाहर का क्षेत्र प्रकाशित होने के कारण कंगन या वलय के रूप में चमकता दिखाई देता है. यह सूर्य ग्रहण सुबह 9 बजकर 15 मिनट 58 सेकंड पर शुरू होकर दोपहर 2 बजकर 58 मिनट पर समाप्त होगा.
आपको बता दें कि यह सूर्य ग्रहण 3 राशियों को विशेष लाभ देने वाला है.
आइए जानते हैं कौन सी हैं वह तीन राशि के लोग…
मेष राशि- इस सूर्य ग्रहण solar eclipse में मेष राशि के जातकों के लिए धन लाभ का योग बन रहा है. इस राशि के लोगों के लिए सूर्यग्रहण विशेष लाभ देने वाला साबित होगा. सूर्यग्रहण आपके लिए किसी भी मामले में हानिकारक नहीं है बल्कि सभी मामलों में लाभ देने वाला साबित होगा.
सिंह राशि
इस राशि वाले लोगों के लिए यह सूर्य ग्रहण solar eclipse पैसा कमाने के अच्छे अवसर उपलब्ध कराएगा. इस राशि वाले लोगों की काफी लंबे समय से अधूरी ख्वाहिशे भी इस सूर्य ग्रहण में पूरी हो सकती हैं. इस सूर्य ग्रहण में आप नए लोगों से मिलेंगे. और आपकी नए लोगों से दोस्ती बढ़ेगी. पैसे के मामलों में आपकी स्थिति काफी अच्छी रहेगी. यह सूर्य ग्रहण solar eclipse आपके लिए काफी फलदायी होने वाला है.
मीन राशि- इस राशि वाले लोगों के लिए यह सूर्य ग्रहण काफी फायदेमंद हो सकता है. इस सूर्यग्रहण में आपके कई रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे. व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सूर्य ग्रहण अच्छे फल देने वाला साबित होगा. सूर्यग्रहण के प्रभाव से आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या पेश आ सकती है.