पूर्व मुख्यमंत्री को चांद पर जमीन देने की पेशकश की थी
पुलिस ने घटनास्थल से 11 खोखे बरामद किए
Kanpur news में शनिवार को बसपा BSP नेता पिंटू सेंगर पर दिनदहाड़े बदमाशों ने गोलियां बरसा दीं। घटना चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ केडीए आशियाना कॉलोनी के पास की है।सेंगर को गंभीर हालत में रिजेंसी अस्पताल में एडमिट कराया गया। यहां उपचार के दौरान मौत हो गई। एसएसपी SSP समेत आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सेंगर बसपा सुप्रीमो मायावती के करीबी थे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को चांद पर जमीन देने की पेशकश की थी। इसके बाद वे अचानक राजनीति में चर्चा का विषय बन गए थे।
बताया गया कि नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सेंगर जैसे ही कार से उतरे, बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। पिंटू मौके पर गिर गए और बाइक सवार बदमाश भाग गए। पुलिस ने घटनास्थल से 11 खोखे बरामद किए हैं। यह पूरी घटना सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के घर के पास हुई है।
पिंटू 2007 में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके थे
पिंटू का बसपा कार्यकाल में कद काफी बढ़ गया था। इसके बाद से प्रापर्टी डीलर का काम करने लगे थे। पिंटू ने 2007 बसपा के टिकट पर कैंट विधानसभा से चुनाव लड़ा था।
एसएसपी को चुनौती
सरेआम ताबडतोड फायरिंग कर बसपा नेता की मौत के बाद पुलिस विभाग पर शहर की सुरक्षा को लेकर सवाल खडे हो रहे हैं। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कुछ दिनों पहले ही यहां ज्वाइन किया है। ऐसे में यह मर्डर अब उनके लिए चुनौती साबित हो सकती है। क्योंकि एसएसपी काफी तेज तर्रार है और इसको देखते ही योगी सरकार ने इनका तबादला कानपुर में किया था।
एसएसपी दिनेश कुमार पी के मुताबिक, हमलावरों की संख्या चार थी। दो बाइक से आए थे। इन्होंने पिंटू की इनोवा गाड़ी का पीछा किया। जैसे ही पिंटू गाड़ी से नीचे उतरे, उन पर गोलिया चला दीं।
चकेरी सीओ राजकुमार गुप्ता ने बताया कि चकेरी में समाजवादी पार्टी के एक नेता से मिलने गए सेंगर जब वह अपनी कार से उतर रहे थे, तभी मोटरसाईकिल सवार बदमाशों ने उन पर करीब से गोली मार दी. उनके अनुसार सेंगर को तुरंत रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया. बताया कि हत्या के कारणों का अभी तक पता नही चल सका है और हत्यारों की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि सेंगर प्रापर्टी खरीद फरोख्त का काम भी करते थे इसलिए हो सकता है इस कारण हमला किया गया हो.
#kanpurnagarpolice थानाक्षेत्र चकेरी में हुई घटना के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कानपुर नगर द्वारा दी गई बाईट। @Uppolice @adgzonekanpur @igrangekanpur pic.twitter.com/DHdDFeNtdm
— Kanpur Nagar Police (@kanpurnagarpol) June 20, 2020
एडीजी कानपुर जेएन सिंह ने बताया कि सेंगर का बहुत पुराना आपराधिक इतिहास था. उन पर हत्या, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट ओर गुंडा एक्ट जैसे 28 मामले दर्ज थे. उन्होंने बताया कि सेंगर ने 2010 में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को तोहफे के रूप में कथित तौर पर तीन एकड़ का चांद पर प्लाट दिया था. इस मामले में उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था.
#adgzonekanpur जय नरायन सिंह द्वारा @kanpurnagarpol थाना चकेरी क्षेत्र घटित घटना के घटनास्थल का मुआयना किया गया तथा उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि घटना में सम्मिलत समस्त आरोपियों की गिरफ्तारी करे। @CMOfficeUP @UPGovt @dgpup @Uppolice pic.twitter.com/8Km6eXFMxf
— ADG ZONE KANPUR (@adgzonekanpur) June 20, 2020