#UttarPradesh : कोरोना मरीजों के लिए नई डिस्चार्ज पॉलिसी लागू
#UttarPradesh : उत्तर प्रदेश में कोरोना coronavirusमरीजों के लिए नई डिस्चार्ज पॉलिसी लागू कर दी गई है. अब एसिमटोमैटिक कोरोना मरीजों को 10 दिन बाद बिना टेस्ट किए अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी. इसके बाद एसिमटोमैटिक कोरोना मरीजों coronavirus को 7 दिन तक होम क्वारनटीन में रहना होगा.
7 दिनों तक होम क्वारनटीन
प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को हमने डिस्चार्ज पॉलिसी में संशोधन का नया आदेश जारी किया था. ICMR की डिस्चार्ज पॉलिसी के अनुसार अब एसिमटोमैटिक कोरोना मरीजों को 10 दिन के बाद बिना टेस्टिंग कराए घर भेज दिया जाएगा. इसके बाद उनको 7 दिनों तक होम क्वारनटीन में रहना होगा.
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि एसिमटोमैटिक मामलों में ये सामने आया है कि ऐसे कोरोना मरीज 10 दिनों के बाद दूसरों को संक्रमित नहीं करते हैं.
शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 592 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही सूबे में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 6 हजार 237 हो गई है.