सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही शराब की बिक्री करने की छूट
Corona virus के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब #UttarPradesh के सभी मॉडल शॉप पर एयर कंडीशन (AC) चलाने पर रोक लगा दी गई है। अब सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही शराब liquor की बिक्री करने की छूट दी गई है।
इसके अलावा liquor शराब की दुकानों liquor store और मॉडल शॉप के दरवाजे पर सैनिटाइजर का उचित प्रबंध करने का भी निर्देश आबकारी आयुक्त ने सभी जिला आबकारी अधिकारियों को दिया। liquor store शराब की दुकानों पर आने वाले ग्राहकों की जांच करने के लिए संचालकों से इंफ्रारेड थर्मामीटर की व्यवस्था भी करने का निर्देश दिया है।
आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद ने सभी जिला आबकारी अधिकारियों से सक्रियता के साथ निर्देशों का पालन करने को कहा है। सभी दुकानों पर साफ सफाई की व्यवस्था और निर्धारित सीटों के अनुसार 50 फ़ीसदी लोगों को दुकान में एंट्री देने का भी निर्देश मिला है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि मॉडल शॉप में एसी न चलाने का निर्देश आबकारी आयुक्त की ओर से आ चुका है। इसको जल्द ही सक्रियता के साथ लागू करा दिया जाएगा। इसकी जांच के लिए टीम बना दी गई है। क्षेत्रीय निरीक्षक इसकी पड़ताल करेंगे। निर्देश के बावजूद जिस मॉडल शॉप पर एसी चलाई जाएगी, उस दुकानदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।