लाल और नीले रंग के घेरे में लिखा जा रहा है…
गलवान घाटी में सैनिकों के शहीद होने की घटना के बाद लोगों में चीनी उत्पादों को लेकर जबरदस्त गुस्सा है। चीनी उत्पादों के बहिष्कार को लेकर लोगों के आक्रोश का असर चीन की मोबाइल कंपनियों पर दिखने लगा है। अभी तक चीनी कंपनियों के भारत में बने मोबाइल के डिब्बे पर काफी छोटे आकार में ‘मेड इन इंडिया लिखा होता था। अब बदले हालात में चीनी मोबाइल कंपनियों पर ‘मेड इन इंडिया ‘Made in India लिखा शब्द एक सेंटीमीटर बड़ा हो गया है। इतना ही नहीं इसे लाल और नीले रंग के घेरे में लिखा जा रहा है, ताकि ग्राहकों को आसानी से दिख जाय।
70 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी
जानकारों के मुताबिक बाजार में चीन के मोबाइल हैंडसेट की 70 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी है, तो वहीं पार्ट्स के मामले में 80 से 90 फीसदी बाजार पर पकड़ है। चीन की आधा दर्जन कंपनियों ने देश में ही उत्पादन इकाई स्थापित कर ली है।
video : Baba Ramdev interview with Tom | इंटरव्यू में बाबा रामदेव ने कई खास बात टाॅम के साथ शेयर की
मेड इन इंडिया लिखा आ रहा है…
लॉकडाउन louckdown से पहले ही वीवो, रेडमी, ओपो जैसी कंपनियों के मोबाइल हैंडसेट भारत में ही बन रहे थे, लेकिन इनके डिब्बों पर मेड इन इंडिया काफी छोटे आकार में लिखा होता था। लेकिन अब ‘मेड इन इंडिया लाल और नीले फ्रेम में एक सेंटीमीटर बड़े आकार में बोल्ड कर लिखा जा रहा है।
यह भी खबरें पढें : 50 से ज्यादा पहुंचे बाराती, दूल्हे के पिता पर लाखों का जुर्माना
एक चीनी कंपनी के मोबाइल पर उत्पादनकर्ता देश की जगह ‘कंट्री ऑफ ओरिजिन चाइना लिखा हुआ करता था, नई खेप में मोटे अक्षरों में ‘मेड इन इंडिया लिखा आ रहा है। मोबाइल mobile के दुकानदार भी ग्राहकों को समझा रहे हैं कि कंपनी भले ही चीन की हो लेकिन हैंडसेट देश में ही बना है। चीनी कंपनी के मोबाइल की एजेंसी चलाने वाले कहते हैं कि ‘मेड इन इंडिया का आकार बढ़ाना ही साबित कर रहा है कि चीन नागरिकों के गुस्से से डरा हुआ है। चीनी कंपनियों के प्रतिनिधियों के व्यवहार में अंतर साफ दिख रहा है।
यह भी खबरें पढें : उन्नाव पत्रकार हत्याकांड : #NHRC का यूपी सरकार व #DGP को नोटिस
join me on
website ➤ https://www.jaihindtimes.in/
Twitter ➤https://twitter.com/jaihindtimes
linkedin➤https://www.linkedin.com/in/aarti-pandey-5546b9b3/
Blogger➤https://bhabhirasoi.blogspot.com/
Blogger ➤https://jarurinaukri.blogspot.com/
Blogger ➤ https://videshnews.blogspot.com/
Blogger ➤ https://jaihindinews.blogspot.com/