सावन Sawan का पहला सोमवार 6 जुलाई को है और श्रावण मास की शुरूआत भी इस दिन से हो रही है. इस बार श्रावण मास में कुल पांच सोमवार पड़ेंगे. सावन के महीने में अद्भुत संयोग बन रहा है क्योंकि सावन की शुरूआत का पहला दिन ही सोमवार है, वहीं सावन के अंतिम दिन यानी 3 अगस्त को भी सोमवार का ही दिन है.
यह भी खबरें पढें : #SAWAN में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए शुरू हुईं विशेष तैयारियां
(Sawan ) हिंदू धर्म में सावन के महीने का बहुत महत्व है. शास्त्रों के अनुसार भोलेनाथ को ये महीना बहुत प्रिय है और जो भी भक्त सावन के महीने में पूरे विधि-विधान से शंकर भगवान की पूजा करते हैं, उन पर भोलेनाथ की विशेष कृपा होती है. सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार का बहुत महत्व माना जाता है.
यह भी खबरें पढें : 50 से ज्यादा पहुंचे बाराती, दूल्हे के पिता पर लाखों का जुर्माना
शिव की कृपा से विवाह सम्बंधित सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं
सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार का बहुत महत्व माना जाता है. शिव पुराण के अनुसार जो भी इस माह में सोमवार का व्रत करता है, भगवान शिव उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. मान्यता है कि इस महीने में भगवान शिव की कृपा से विवाह सम्बंधित सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
join me
website ➤ https://www.jaihindtimes.in/
Twitter ➤https://twitter.com/jaihindtimes
linkedin➤https://www.linkedin.com/in/aarti-pandey-5546b9b3/
Blogger➤https://bhabhirasoi.blogspot.com/
Blogger ➤https://jarurinaukri.blogspot.com/
Blogger ➤ https://videshnews.blogspot.com/