देशभर में अनलॉक-2 की शुरुआत हो गई है
आज यानी 1 जुलाई से देशभर में अनलॉक-2 की शुरुआत हो गई है. इसी के साथ आपकी जरूरत से जुड़े कई नियम बदल गए हैं. और इसी के साथ एक बार फिर से आम जनता पर मंहगाई की मार पडने वाली है. वहीं, रसोई गैस की कीमतों के अलावा अन्य कई मोर्चों पर नुकसान भी होने वाला है.
आइए जानते हैं…
गैस की कीमत में बढ़ोतरी
बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत एक रुपये बढ़ाकर 594 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर कर दी गई है. दूसरे महानगरों में अलग-अलग स्थानीय बिक्री कर या वैट दर के कारण कीमत में प्रति सिलेंडर चार रुपये की बढ़ोतरी हुई.
यह भी खबरें पढें : अद्भुत संयोग के साथ शुरू होगा #SAWAN, आएंगे ये व्रत और त्योहार
मिनिमम चार्ज वसूलेंगे
अधिकतर निजी और सरकारी बैंक एक बार फिर मिनिमम चार्ज वसूलेंगे. हालांकि, एसबीआई ने पहले से ही सभी सेविंग अकाउंट पर हमेशा के लिए न्यूनतम बैलेंस की बाध्यता को खत्म कर रखा है. एसबीआई की इस सुविधा का लाभ ग्राहकों को मिलता रहेगा.
सेविंग अकाउंट पर दिए जाने वाले ब्याज
पंजाब नेशनल बैंक ने सेविंग अकाउंट पर दिए जाने वाले ब्याज में 0.50 फीसदी की कटौती की है. ये नई दरें आज यानी 1 जुलाई से प्रभावी हो गई हैं. अगर आप पीएनबी बचत खाताधारक हैं तो 3 से 3.5 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा.
यह भी खबरें पढें : जानिए, किन नियमों के साथ शुरू हुई चारधाम यात्रा
म्यूचुअल फंड
अगर आप अब कोई म्यूचुअल फंड खरीदते हैं तो आपको उसपर 0.005 फीसदी स्टांप ड्यूटी देनी होगी. यह ड्यूटी हर तरह के म्यूचुअल फंड पर देनी होगी-फिर चाहे आप डेट म्यूचुअल फंड खरीदे या इक्विटी म्यूचुअल फंड.इसका सबसे ज्यादा असर डेट फंड्स पर देखने को मिलेगा. यह फंड आम तौर पर छोटी अवधि के लिए होती है. अगर आप म्यूचुअल फंड यूनिट का ट्रांसफर करते हैं तो आपको तीन गुना ज्यादा यानी 0.015 फीसदी स्टांप ड्यूटी देनी होगी.
एयरलाइन फ्यूल या एटीएफ की कीमत
एयरलाइन फ्यूल या एटीएफ की कीमत में 7.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. आपको बता दें कि एटीएफ की कीमत में एक महीने में यह तीसरी वृद्धि है. ऐसे में अब इस नई बढ़ोतरी के बाद आशंका है कि आने वाले दिनों में एयरलाइन कंपनियां फ्लाइट टिकट के दाम बढ़ाएंगी.
join me
Twitter ➤https://twitter.com/jaihindtimes
linkedin➤https://www.linkedin.com/in/aarti-pandey-5546b9b3/
Blogger➤https://bhabhirasoi.blogspot.com/