ग्रहण की कुल अवधि लगभग तीन घंटे के आसपास रहेगी
5 जुलाई को चंद्र ग्रहण लगने वाला है. एक महीने के अंदर ही लगने वाला ये तीसरा ग्रहण है. इस साल 6 ग्रहण लग रहे हैं जिनमें चार चंद्र ग्रहण और दो सूर्य ग्रहण हैं. 5 जुलाई को लगने वाला चंद्र ग्रहण भी उपछाया चंद्रग्रहण होगा.
इस ग्रहण की कुल अवधि लगभग तीन घंटे के आसपास रहेगी. ये ग्रहण सुबह 8 बजकर 37 मिनट पर शुरू हो जाएगा जो 11 बजकर 22 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. ये चंद्र ग्रहण दक्षिण एशिया, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में नजर आएगा. भारत में ये ग्रहण नहीं दिखाई देगा और ना ही इसके सूतक काल को मान्यता दी जाएगी.
यह भी खबरें पढें : How to make Puran Poli Guram
इस उपछाया चंद्रग्रहण के दिन एक अद्भुत संयोग भी बन रहा है. इसी दिन गुरू पूर्णिंमा भी है. ये ग्रहण धनु राशि में लग रहा है और जिस समय ये ग्रहण लग रहा है उस समय कर्क लग्न उदित होगा.
आइए जानते हैं कि किन उपायों से इस संयोग का लाभ ग्रहण काल में उठाया जा सकता है…
मेष
माथे पर चंदन का तिलक लगाएं और घर पर सुखमनी साहिब का पाठ करें.
वृषभ
गुरू के द्वारा दिए मंत्रों का जाप जरूर करें और अपने पास बादाम रखें. इसका लाभ आपको जरूर होगा. हल्दी का दान करें.
मिथुन
आप ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः मंत्र का जाप करें. ग्रहण काल के बाद मीठे चावल बनाकर लोगों को बांटे और खुद भी खाएं.
यह भी खबरें पढें : एक बार फिर से मंहगाई की मार, LPG से निवेश तक सब महंगा
कर्क
कर्क राशि वाले लोग ग्रहण खत्म होने के बाद चने की दाल का दान जरूर करें. ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से आपको विशेष लाभ होगा.
सिंह
कन्या
ग्रहणकाल के बाद गणेश जी की पूजा करें और उनके मंत्रों का जाप करें. गुरूद्वारे जाकर सुखमनी साहब का पाठ करें. पीपल के पेड़ के पास जाकर दीपक जलाएं.
तुला
आज के दिन अपने गुरू का आशीर्वाद जरूर लें. ओम ग्राम ग्रीम ग्रौं सह गुरवे नमः का जाप करें. ग्रहण काल खत्म होने के बाद पीले वस्त्रों का दान करें.
वृश्चिक
आज के दिन गुरू की पूजा अराधना जरूर करें. गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वर के मंत्रों का जाप करें और माथे पर चंदन का तिलक जरूर लगाएं.
धनु
आज के दिन गुरू को भोग जरूर लगाएं. अगर गुरू का आशीर्वाद नहीं ले पा रहे हों तो माता-पिता के चरण छूकर उनका आशीर्वाद जरूर लें.
यह भी खबरें पढें : sahjan ki sabji
मकर
चंद्र ग्रहण के दौरान गुरू के द्वारा दिए गए मंत्रों का जाप करें. पीपल के पेड़ के पास जाकर एक दीपक जरूर जलाएं और ब्राह्मणों को भोजन कराएं या दान करें.
कुंभ
चने की दाल का दान करें. ‘गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वर’ के मंत्रों का जाप करें. आज के दिन अपने पास पीला रूमाल जरूर रखें.
मीन
गुरू की सेवा जरूर करें. यदि संभव हो तो ग्रहण काल के बाद गेंहू का दान करें. ऐसा करने से आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे.