ताजमहल और लालकिला समेत सभी स्मारकों को फिर से खोलने का फैसला
कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते देश में बंद किए गए ताजमहल और लालकिला समेत सभी स्मारकों को फिर से खोलने का फैसला किया गया है। केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा, ‘तय किया गया है कि सभी स्मारकों को 6 जुलाई से पूरी सावधानी के साथ खोला जा सकता है।’
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
सांची (मध्यप्रदेश),पुराना किला (दिल्ली),खजुराहो (विश्व धरोहर) के प्रतीकात्मक चित्र।मैने @MinOfCultureGoI @ASIGoI के साथ निर्णय लिया है कि आगामी ६जुलाई से सभी स्मारकों को पूर्णसुरक्षा के साथ खोले जा सकता है @PMOIndia @JPNadda @incredibleindia @tourismgoi @MinOfCultureGoI @BJP4MP pic.twitter.com/opPzj5Mg7l
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) July 2, 2020
ऐसा बताया जा रहा है कि इन स्मारकों को सुरक्षा के सभी प्रबंधों के साथ खोला जाएगा. इस लिस्ट में वो स्मारक और इमारतें भी शामिल हैं जो पुरातत्व विभाग और संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आते है. यानि की 6 जुलाई से लालकिला, ताज महल समेत सभी स्मारकों को खोला जाएगा.
यह भी खबरें पढें…
#SAWAN : भगवान शिव की पूजा के दौरान ध्यान रखें ये बातें
Sabjiyon se bharpur instant rava tadka idli
आपको बता दें कि 17 मार्च को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानि एएसआई ने 3400 से ज्यादा स्मारकों को बंद कर दिया था. लेकिन बाद में एएसआई के अधीन 820 धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया था. अब 6 जुलाई से बाकी स्मारक भी खुल जाएंगे. हालांकि राज्य सरकार अपने यहाँ कोरोना के केस देखते हुए फैसला ले सकती हैं कि उन्हें ये स्मारक खोलना है या नहीं.