भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा-आराधना की जाती है
#Sawan : धार्मिक ग्रंथों में सावन महीने की महत्ता को विस्तार से बताया गया है। खासकर सावन सोमवार का अति विशेष महत्व है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा-आराधना की जाती है।
हिंदी पंचांग के अनुसार, इस बार सावन महीने में 5 सोमवार है। इस महीने की शुरुआत सोमवार 6 जुलाई से हो रही है। जबकि समापन सोमवार 3 अगस्त को सावन पूर्णिमा के दिन होगी।
आइए, सावन महीने के बारे में विस्तार से जानते हैं-
कब है सोमवार व्रत
पहला सावन सोमवार व्रत 06 जुलाई 2020 को है
दूसरा सावन सोमवार व्रत 13 जुलाई 2020 को है
तीसरा सावन सोमवार व्रत 20 जुलाई 2020 को है
चौथा सावन सोमवार व्रत 27 जुलाई 2020 को है
पांचवां और अंतिम सावन सोमवार व्रत 03 अगस्त 2020 को है
सावन प्रवेश की तिथि
हिंदी पंचाग के अनुसार, सावन महीने की शुरुआत 5 जुलाई 2020 प्रातःकाल 10 बजकर 15 मिनट से होगी। जबकि यह तिथि अगले दिन 6 जुलाई को 9 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगी। चूंकि, 5 जुलाई को आषाढ़ पूर्णिमा है। अतः सावन प्रतिपदा सोमवार को माना जाएगा। इसी प्रकार सावन महीने का समापन 3 अगस्त को है। इस दिन रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाएगा।
सावन के महीने में ही मंगला गौरी का व्रत मनाया जाता है। इस प्रकार हर मंगलवार को मंगला गौरी व्रत मनाया जाएगा। इस दिन माता पार्वती पूजा-उपासना करने का विधान है।
जबकि इस महीने कुछ महत्वपूर्ण पर्व त्योहार इस प्रकार है।
7 जुलाई को मंगला गौरी व्रत है।
10 जुलाई को मोनी पंचमी है।
14 जुलाई को मंगला गौरी व्रत है।
16 जुलाई को एकादशी है।
18 जुलाई को प्रदोष व्रत है।
20 जुलाई को सोमवती अमावस्या है।
23 जुलाई को हरियाली तीज है।
25 जुलाई को नागपंचमी है।
जबकि 3 अगस्त को रक्षाबंधन है।
यह भी खबरें पढें :
SAWAN : सावन का महीना भगवान शिव और विष्णु का आशीर्वाद लेकर आता है
अद्भुत संयोग के साथ शुरू होगा #SAWAN, आएंगे ये व्रत और त्योहार
#SAWAN : पूजा में भूलकर न करें ये काम
#SAWAN : शिव पूजा के समय करें शिव आरती और शिव तांडव स्त्रोतम, प्रसन्न होंगे…
बेज्जती करने के बाद सुशांत के लिए आंसू बहाने वाले केआरके को सेलेब्स की फटकार