घुटने और कोहनियों का कालापन करता है शर्मिंदा तो करें ये काम
AGENCY
चिलचिलाती गर्मी में लड़कियां शॉर्ट ड्रैस और ऑफ स्लीव्स पहनना पसंद करती है लेकिन कड़कती धूप से हमारी स्किन भी झूलस जाती है, जिसका असर हमारी त्वचा, घुटनों कोहनियों और गर्दन पर दिखाई देने लगता है। घुटनों और कोहनियों का कालापन अक्सर लड़कियों से शर्मिंदा कर देता है। वैसे तो मार्कीट में इसके लिए कई स्क्रब और क्रीम्स मिलती हैं, जिनके इस्तेमाल के बावजूद भी कोई फर्क नहीं दिखता है। अगर आप भी अक्सर अपने घुटनों और कोहनियों की काली स्किन से परेशान है
आज हम आपको कुछ असरदार घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिन्हें ट्राई करके जरूर देखें।
नींबू
नींबू को एक नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट कहा जाता है, जो डार्क हुई स्किन को साफ करने मददगार है। नींबू के रस को घुटनों और कोहनियों पर लगाकर अच्छे से मसाज करें। फिर इसे 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो दें। इस नुस्खें को हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें।
बेकिंग सोडा
वेकिंग सोडा में दूध मिलाकर गाढा पेस्ट बना लें। फिर इसे अपनी कोहनी और घुटनों पर लगाएं। 5 मिनट बाद पानी से धो दें। इस नुस्खे को हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें।
दही
दही को अच्छा मॉइस्चराइजर कहा जाता है, जो स्किन के रंग को साफ करने में काफी कारगर माना जाता है। 1 चम्मच सिरके को बेसन और दही मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को घुटने और कोहनियों पर 15 मिनट लगाएं। फिर गुनगुने पानी से धो लें।
एलोवेरा
एलोवेरा स्किन के पुराने सैलों को रिपेयर करके नए सैल बनाने मददगार होता है। एेलोवेरा जैल को घुटनों और कोहनियों पर रगड़ें। 20 मिनट बाद इस पेस्टच को ठंडे पानी से धो लें।
आलू
आलू पीसकर उसका जूस निकाल लें और उस जूस को डार्क हुई स्किन पर लगाएं। 15 मिनट बाद ठंडे पानी के साथ धो दें।