हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई
#AGRA : यूपी के आगरा में देर रात बड़ा हादसा हो गया है करीब 2 बजे वाहन चालक को झपकी आने से अनियंत्रित हुआ ट्रक हाईवे किनारे सो रहे कामगारों पर चढ़ गया। इसमें पांच की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
सिनर्जी प्लस और गुरुद्वारे के बीच यह दर्दनाक सड़क हादसा
मिली जानकारी के अनुसार सिनर्जी प्लस और गुरुद्वारे के बीच यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हाईवे किनारे बनी दुकानों के सामने 9 लोग सो रहे थे। इसी दौरान एक कंटेनर बेकाबू होकर उनके ऊपर चढ़ गया। हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हैं। दोनों को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। घायलों में से एक आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 16 और दूसरा शाहगंज का रहने वाला है। पुलिस उनके बारे में पता कर रही है। हादसे के बाद पुलिस ने कंटेनर चालक और क्लीनर को लिया हिरासत में।
यह भी खबरें पढें :
#BREAKING : अपराधी विकास दुबे के राइट हैंड अमर दुबे का पुलिस एनकांउटर
#SAWAN : भगवान शिव की आरती के बाद जरूर पढें हैं ये मंत्र
जानें, #SAWAN महीने से जुड़े हरे रंग का क्या हैं महत्व
#BREAKING : यूनिवर्सिटी एग्जाम के लिए UGC ने जारी की नई गाइडलाइंस, जानिए
पुलिस के अनुसार
दो लोग रेलवे लाइन पर कूड़ा बीनने वाले थे। तीन लोग पास की किसी जूता फैक्ट्री में नौकरी किया करते थे और फुटपाथ पर सो जाते थे। बताया कि ट्रक आगरा से मथुरा की तरफ जा रहा था। चालक को नींद आ गई थी। इसी से ट्रक अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गया।