टीवी स्टूडियो में जाकर लाइव सरेंडर करने की फिराक में है
फिल्म सिटी जाने वाले सभी रास्तों पर भारी पुलिस बल की तैनाती
RAHUL PANDEY
DELHI
कानपुर एनकाउंटर कांड का मुख्य आरोपी व हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर विकास दुबे टीवी स्टूडियो में जाकर लाइव सरेंडर करने की फिराक में है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमा मुस्तैद हो गया है।
दिल्ली-एनसीआर में कहीं छिपा हुआ
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस से बचता फिर रहा विकास दुबे दिल्ली-एनसीआर में कहीं छिपा हुआ है और दिल्ली की किसी कोर्ट अथवा दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के समक्ष आत्मसमर्पण की योजना बना रहा है। फिलहाल इसकी पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह दिल्ली की कोर्ट में आत्मसमर्पण के इरादे से दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय है और अपने वकील के जरिये इसकी पूरी योजना बना रहा है।
सभी रास्तों पर भारी पुलिस बल की तैनाती
नोएडा सेक्टर-16 स्थित फिल्म सिटी जाने वाले सभी रास्तों पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। लाइव सरेंडर के ड्रामे को पुलिस हर हाल में रोकने के लिए जुट गई है।
यह भी खबरें पढें :
#KANPUR : विकास दुबे की फायरिंग से सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद
POLICE पर फायरिंग की सबसे बडी वारदात, पहले भी पुलिस पर हुए हमले
#BREAKING : अपराधी विकास दुबे के राइट हैंड अमर दुबे का पुलिस एनकांउटर
#KANPURENCOUNTERCASE : चौबेपुर के पूर्व एसओ और बीट प्रभारी गिरफ्तार
तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है
कानपुर के बिकरू गांव में गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर हुई फायरिंग में अधिकारी समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद से ही यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम विकास दुबे की तलाश कर रही है। इसी सिलसिले में दिल्ली के पास फरीदाबाद में बुधवार सुबह पुलिस ने रेड मारी थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि विकास दुबे यहां पर मौजूद है। हालांकि पुलिस के पहुंचने के पहले ही वह फरार हो गया। इस रेड में फरीदाबाद पुलिस ने विकास दुबे के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यूपी का सबसे अधिक इनामी राशि वाला अपराधी
दूसरी तरफ, वारदात के इतने बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर विकास दुबे पर इनाम की राशि बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दी गई है। इसके साथ ही वह प्रदेश का सबसे अधिक इनामी राशि वाला अपराधी हो गया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इसकी घोषणा की।