इंडियन रेलवे देश भर में श्रमिक स्पेशल ट्रेनें और स्पेशल ट्रेनें चला रहा है…
भारतीय रेलवे ने ईस्टर्न जोन की कुछ स्पेशल ट्रेनों को सप्ताह में एक बार चलाने का फैसला किया है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कई स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. कुछ स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल बदला है ईस्टर्न रेलवे के मुताबिक, हावड़ा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेनों के फेरे घटाए गए हैं.
ईस्टर्न रेलवे की जो ट्रेनें अब सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलेंगी उनमें ट्रेन नंबर 02303/02304 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल ट्रेन और 02381/02382 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल ट्रेन शामिल है.
— Eastern Railway (@EasternRailway) July 9, 2020
ट्रेन नंबर 02304- नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल ट्रेन वाया पटना 12 जुलाई से सिर्फ रविवार को चलेगी.
ट्रेन नंबर 02381- हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन वाया धनबाद 16 जुलाई से सिर्फ गुरुवार को चलेगी.
ट्रेन नंबर 02382- नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल ट्रेन वाया धनबाद 17 जुलाई से सिर्फ शुक्रवार को चलेगी.
13 जुलाई से नए निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से चलेगी
एक तरफ रेलवे ने जहां कुछ स्पेशल ट्रेनों को साप्ताहिक चलाने का फैसला किया तो वहीं कुछ ट्रेनों की टाइमिंग भी बदली है. इसके अलावा ट्रेन नंबर 02201/02202 सियालदह-पुरी स्पेशल ट्रेन जो सप्ताह में तीन दिन चलती है, उसके फेरे में कटौती कर दो दिन कर दिया गया है. ये ट्रेन 13 जुलाई से नए निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से चलेगी.
वहीं, ट्रेन नंबर 02810/02809- हावड़ा-मुंबई सीएसटीएम स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 जुलाई से हावड़ा से हर बुधवार को और 17 जुलाई से मुंबई सीएसएमटी से हर शुक्रवार को यानी सप्ताह में एक दिन होगा.
गौरतलब है कि बिहार और झारखंड के बीच 13 जुलाई से 2 ट्रेनें नहीं चलेंगी. ट्रेन नंबर 02365/02366 पटना-रांची-पटना स्पेशल जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 13 जुलाई से सिर्फ पटना और गया के बीच चलेगी. जबकि गया और रांची के बीच इसका परिचालन रद्द कर दिया गया है.
#COVID 19 : अमिताभ बच्चन दिन में 2 बार सोशल मीडिया पर देंगे सेहत की जानकारी
#INDIANRAILWAYS ने बदला शेड्यूल, अब हफ्ते में सिर्फ एक दिन चलेंगी ये..
वहीं, 08183/08184 टाटा-दानापुर स्पेशल ट्रेन भी कैंसिल रहेगी.