बीती 2 जुलाई की रात कानपुर (Kanpur) के बिकरू गांव मेंआठ पुलिसकर्मियों (Policemen ) की हत्या का खुलासा एक के बाद एक हो रहा है. एक न्यूज चैनल के अनुसार प्रभात मिश्रा नाबालिक था। यह दावा प्रभात मिश्रा की बहन ने किया है। इस हत्याकांड के फ़ौरन बाद विकास दुबे (Vikas Dubey) का करीबी कार्तिकेय उर्फ प्रभात मिश्रा (Prabhat Mishra) की बहन हिमांशी ने दावा किया है कि उसका भाई नाबालिग था.
एक न्यूज चैनल के अनुसार हिमांशी ने बताया कि प्रभात उर्फ कार्तिकेय की उम्र मात्र 16 साल थी. वहीं उसने आधार कार्ड और हाईस्कूल की मार्कशीट भी दिखाई है, जिसमें उसकी जन्मतिथि 27 मई 2004 दर्ज है.
प्रभात मिश्रा की बहन हिमांशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने बिना गलती के मेरे भाई को मार डाला. उधर, मेरे पिता को भी झूठा फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी फैमली में किसी का क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है. जबकि तीन बार तलाशी के बाद भी हमारे घर से कुछ नहीं मिला.
video
जवाबी फायरिंग में प्रभात मिश्रा मारा गया
पुलिस के मुताबिक प्रभात मिश्रा विकरू गांव में पुलिस टीम पर गोलियां बरसाने में शामिल था. प्रभात को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके बाद उसे कोर्ट पेश कर के यूपी एसटीएफ को ट्रांजिट रिमांड पर लिया था. यूपी एसटीएफ उसे रिमांड पर कानपुर ला रही थी. पनकी थाना क्षेत्र में गाड़ी ख़राब हो गई. इस बीच प्रभात ने यूपी एसटीएफ के एक दरोगा की पिस्टल छिनकर भागने लगा. जब पुलिस ने उसे रोका तो फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद हुई जवाबी फायरिंग में प्रभात मिश्रा मारा गया.
खबरें पढें :
इस प्रदेश में कोरोना का कहर, 16 से 31 जुलाई तक LOCKDOWN
अब E- AADHAAR डाउनलोड करना हुआ बेहद आसान, जानें….
कानपुर पुलिस की हत्या को लेकर आरोपी शशिकांत का बड़ा खुलासा
रहिए तैयार फिर से आ रहा है #लॉकडाउन!
https://bhabhirasoi.blogspot.com/
https://jaihindinews.blogspot.com/
https://videshnews.blogspot.com/
https://jarurinaukri.blogspot.com/