आज श्रावण मास का मासिक कार्तिगाई है
#Sawan : अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, यह जुलाई माह 2020 का तीसरा सप्ताह प्रारंभ है। वहीं हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, श्रावण मास का दूसरा सप्ताह है। आज श्रावण मास (sawan 2020) का मासिक कार्तिगाई है, आज भगवान शिव की आराधना होती है।
आइए जानते हैं कि इस सप्ताह आने वाले कमिका एकादशी, कर्क संक्रांति, रोहिणी व्रत एवं सावन का पहला प्रदोष कब है।
इस सप्ताह के व्रत एवं त्योहार
15 जुलाई: दिन बुधवार: मासिक कार्तिगाई।
मासिक कार्तिकगाई के दिन भगवान शिव की आराधना होती है। इन दिन को शाम के समय घरों में तेल के दीपक जलाते हैं। मुख्यत: तमिल हिन्दू इस पर्व को मनाते हैं।
16 जुलाई: दिन गुरुवार: कमिका एकादशी, कर्क संक्रांति।
कमिका एकादशी: इस वर्ष कमिका एकादशी 16 जुलाई दिन गुरुवार को पड़ रही है, इसे पवित्रा एकादशी भी कहा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के उपेद्र स्वरूप की पूजा अर्चना की जाती है।
कर्क संक्रांति: आज 16 जुलाई दिन गुरुवार से कर्क संक्रांति का प्रारंभ हो रहा है।
यह भी खबरें पढें :
जानें, #SAWAN महीने से जुड़े हरे रंग का क्या हैं महत्व
#SAWAN : मिलेगा लाभ, भगवान शिव के साथ करें बाल श्रीकृष्ण की पूजा, राशि अनुसार करें मंत्रों…
जानें, #गणेश जी के एक दंत होने की पौराणिक कथा
17 जुलाई: दिन शुक्रवार: रोहिणी व्रत।
इस माह का रोहिणी व्रत 17 जुलाई दिन शुक्रवार को पड़ रहा है। आज के दिन जैन समुदाय में रोहिणी व्रत का खास महत्व होता है।
18 जुलाई: दिन शनिवार: सावन का पहला प्रदोष व्रत, शनि त्रयोदशी।
सावन का पहला प्रदोष व्रत: सावन (sawan) का पहला प्रदोष व्रत 18 जुलाई को दिन शनिवार को पड़ रहा है। पुत्र कामना के लिए किया जाने वाला शनि प्रदोष व्रत इस बार इसलिए भी विशेष है क्योंकि यह सावन मास का प्रदोष व्रत है। सावन भगवान शिव का प्रिय माह है और प्रदोष उनकी पूजा का विशेष दिन।
https://bhabhirasoi.blogspot.com/
https://jaihindinews.blogspot.com/
https://videshnews.blogspot.com/
https://jarurinaukri.blogspot.com/