गोरखपुर Gorakhpur में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। कुछ इलाकों में यह कुछ ज्यादा ही संक्रमण फैला रहा है। इन सबके मद्देनजर जिला प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है। जिला प्रशासन ने गोरखनाथ और शाहपुर थानाक्षेत्रों में 21 जुलाई मंगलवार की सुबह पांच बजे से पूर्ण रूप से लॉकडाउन lockdown लगाने का फैसला किया है।
लोगों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है। लॉकडाउन 27 जुलाई सोमवार की सुबह पांच बजे तक प्रभावी रहेगा। प्रशासन कैंट थानाक्षेत्र में कोई पाबंदी नहीं लगाएगा।
यह रहेंगे खुले
लॉकडाउन lockdown में हॉटस्पॉट hotspot क्षेत्र को छोड़कर अन्य स्थानों पर शासकीय कार्यालय, बैंक, पोस्ट ऑफिस खुले रहेंगे। दवा की दुकानें खुली रहेंगी, इसके अलावा सभी दुकानें बंद रहेंगी। लोगों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालय परिचय पत्र के साथ आने-जाने की अनुमति दी जाएगी।
कोविड-19 covid 19 के बचाव में लगे सरकारी कर्मचारी ड्यूटी पास के साथ ड्यूटी करेंगे। आवश्यक वस्तुएं, सब्जी, दूध आदि की आपूर्ति कंटेनमेंट जोन के प्रभारी की अनुमति के बाद किया जाएगा। आपूर्तिकर्ता ग्लब्स, मास्क अनिवार्य रूप से पहनेंगे। लॉकडाउन lockdown पहले सोमवार से लगने की संभावना थी लेकिन प्रशासन ने लोगों को जरूरी काम निपटाने के लिए एक दिन का अवसर दिया है। सरकारी कार्यालय अधिक होने के कारण कैंट में लॉकडाउन न लगाने का निर्णय लिया गया है।
यह भी खबरें पढें :
गोली लगने के बाद कैसे मरा VIKAS DUBEY, आई पोस्टमार्टम रिपार्ट
POLICE पर फायरिंग की सबसे बडी वारदात, पहले भी पुलिस पर हुए हमले
ऐसा ज्योतिर्लिंग जहां तीन प्रसिद्ध नदियों का होता हैे “महासंगम”
#KANPUR : विकास दुबे का खजांची जय वाजपेयी गिरफ्तार
#VIKASDUBEYENCOUNTER : SUPREME COURT ने बोला…….
गोरखनाथ और शाहपुर थानाक्षेत्रों में 21 जुलाई की सुबह पांच बजे से 27 जुलाई सुबह पांच बजे तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। आवश्यक सामान की होम नोटिफिकेशन होगी। सरकारी कार्यालय, बैंक, डाकघर खुले रहेंगे। – के विजयेंद्र पांडियन, जिलाधिकारी
यह भी खबरें पढें :
Tom Holland’s Netflix film The Devil All the Time to release on Netflix on 16 September