सिटी ब्यूटीफुल CHANDIGARH में जीएसटी GST चोरी करने वालों के खिलाफ एक्साइज एंड टैक्सेश्न डिपार्टमेंट ने बडी कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को डिपार्टमेंट ने मनीमाजरा की छह फर्मों में छापेमार कार्रवाई कर करीब 61 करोड की जीएसटी चोरी पकडी। एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर मनदीप सिंह बराड ने जीएसटी चोरी करने वालों केे खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दे रखा है। कार्रवाई को लेकर डिपार्टमेंट ने छह टीमे बनाई थीं।
असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर आरके चौधरी ने बताया कि जीएसटी चोरी रोकने को लेकर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
जीएसटी GST चोरी करने वालों के खिलाफ अब एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर चुका है। इसको लेकर टीमें भी गठित की गई। मनीमाजरा की छह फर्मों पर छापा मार कर उनके लेन देन को लेकर सभी रजिस्टर और कंप्यूटर को चैक किया गया। मनीमाजरा की एसआर एजेंसी, ग्लोबल होम साॅल्यूशन, रजत इंटरप्राइजेस, पाॅलीटेक होलडिंग, यूरो सेल्स और अंबा एंजेसी पर छापेमार कार्रवाई टीमों ने की। एक्साइज टीमों केे पहुंचतेे ही मार्केट में हडकंप मच गया। कई दुकानों पर ताला मारकर भाग गए।
यह भी खबरें पढें :
#KANPUR : पैसे के लिए दोस्त को पिलाई शराब, फिर कर दी हत्या
JYOTIRLINGA : ओंकारेश्वर : तराशा या बनाया हुआ नहीं है, यह प्राकृतिक शिवलिंग
#KANPUR : संजीत यादव किडनैपिंग और मर्डर केस में #CMYOGI की बड़ी कार्रवाई
दुकानों से टीमों ने कंप्यूटर और अहम फाइलों को अपने पास रख लिया हैं। जानकारी के अनुसार यहां से डिपार्टमेंट को 61 करोड की जीएसटी चोरी किए जाने आशंका है। इन दुकानों में पाइप और टाइल्स की दुकाने भी शामिल हैं। ईटीओ अमरप्रीत सिंह, मनीक अहलावत, डाॅक्टर मनदीप कौर, अरूण कुमार, प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीमें ने यह छापेमारी कार्रवाई की। डिपार्टमेंट्स के अनुसार 61 करोड़ रुपए की सेल की लेकिन सरकार को सिंगल अमाउंट भी टैक्स नहीं दिया और इनपुट टैक्स के्रडिट में एडजस्ट किया गया। इसके अलावा सभी फर्मे जीएसटीआर.थ्रीबी मंथली टैक्स रिटर्न भी फरवरी 2020 से फाइल नहीं कर रही हैं।