देश के अधिकतर हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे…
अगस्त महीने की शुरुआत होने वाली है. इस महीने के पहले दिन यानी 1 अगस्त को देश के अधिकतर हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे. वहीं पूरे महीने की बात करें तो कुल 17 दिन बैंक बंद रहेंगे. बैंक जाने से पहले एक बार हॉलीडे लिस्ट चेक कर लें.
आइए जानते हैं कि नए महीने में कब-कब बैंक बंद रहेंगे…
1 अगस्त को बकरीद की वजह से बैंक बंद हैं तो 2 अगस्त को साप्ताहिक अवकाश का दिन यानी रविवार है.
3 अगस्त को रक्षाबंधन की वजह से देश के कुछ हिस्सों के बैंकों में कामकाज नहीं होगा. यानी महीने के शुरुआती तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे.इसके बाद 8 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार है. यह दिन बैंकों में साप्ताहिक अवकाश का होता है.
यह भी खबरें पढें :
जानें, #गणेश जी के एक दंत होने की पौराणिक कथा
जानें, भगवान शिव के त्रिपुंड का क्या है महत्व? शरीर में…
वहीं 9 अगस्त को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.11 और 12 अगस्त को देश के अलग-अलग हिस्सों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार है. इस अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी.
13 अगस्त को पेट्रियोट डे की वजह से इम्फाल जोन में बैंक बंद रहेंगे.15 अगस्त को राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस है. यह नेशनल हॉलिडे होता है.
click and buy from amazon
वहीं, 16 अगस्त को रविवार की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा. 15 और 16 अगस्त यानी लगातार दो दिन बैंक बंद रहेंगे.
20 अगस्त को श्रीमंत संकरादेव की तिथि और 21 अगस्त को हरितालिका तीज के मौके पर कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
इसी तरह 22 अगस्त के दिन गणेश चतुर्थी की वजह से देश के अधिकतर हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे.
23 अगस्त को रविवार है. इसके अलावा 29 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार है, जो बैंकों के साप्ताहिक अवकाश का दिन होता है. इस दिन कुछ राज्यों में कर्मा पूजा भी मनाया जाता है. वहीं 30 अगस्त को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.