Advertisements
#IncomeTaxDepartment का बड़ा एक्शन
AGENCY
#IncomeTaxDepartment ने टैक्स न चुकाने वाले लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने ऐसे 24 डिफॉल्टर्स का नाम सार्वजनिक कर दिया है, जिन पर 490 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया है.
टैक्स न चुकाने वाले 24 डिफॉल्टर्स का नाम किया सार्वजनिक
- इस लिस्ट में शामिल ज्यादातर ऐसे लोगों के नाम शामिल हैं, जो पकड़ से बाहर हैं या फिर उनकी जो संपत्ति है, वह बकाया के मुकाबले काफी कम है.
- आयकर विभाग ने यह कार्रवाई ‘नेम एंड शेम डिफॉल्टर्स ‘ पॉलिसी के तहत की है. इसके तहत आयकर विभाग ने इन लोगों के नाम देश के प्रमुख अखबारों में एक विज्ञापन जारी कर सार्वजनिक किया है.
- अखबारों में आए इस विज्ञापन को ‘लिस्ट ऑफ इनकम टैक्स एंड कॉरपोरेट टैक्स’ का शीर्षक दिया गया है.
- दिल्ली इनकम टैक्स के प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल (नोडल ऑफिस, दिल्ली) ने यह नोटिस जारी किया है.
- इस नोटिस में डिफॉल्टर्स को टैक्स का जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया गया है.
नोटिस में 24 कारोबारियों व कंपनियों के नाम शामिल हैं
- अखबारों में जारी इस नोटिस में 24 कारोबारियों व कंपनियों के नाम शामिल हैं.
- इस लिस्ट में इन कंपनियों का पैन और टैक्स डिडक्शन अकाउंट नंबर (TAN) समेत अन्य जानकारियां सार्वजनिक की गई हैं.
- जिन कंपनियों के नाम इस लिस्ट में सार्वजनिक किए गए हैं, इसमें फूड प्रोसेसिंग, बुलियन ट्रेडिंग, सॉफ्टवेयर और रियल एस्टेट समेत अन्य सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं.
Loading...