सावन की तरह भाद्रपद मास का भी व्रत एवं त्योहार की दृष्टि से अपना एक विशेष महत्व है…
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, 04 अगस्त से भाद्रपद मास का प्रारंभ हो गया है, वहीं अंग्रेजी कैलेंडर के अगस्त माह का भी प्रारंभ 4 दिन पूर्व हुआ है। सावन की तरह भाद्रपद मास का भी व्रत एवं त्योहार की दृष्टि से अपना एक विशेष महत्व है। इस माह में कृष्ण जन्माष्टमी, हरतालिका तीज, अजा एकादशी, पद्मा एकादशी या परिवर्तिनी एकादशी, प्रदोष, अमावस्या एवं पूर्णिमा जैसे व्रत एवं त्योहार पड़ने वाले हैं।
आइए जानते हैं कि ये सभी व्रत एवं त्योहार किस तारीख और दिन को पड़ेंगे…
भाद्रपद मास के व्रत एवं त्योहार
12 अगस्त 2020, दिन: बुधवार, कृष्ण जन्माष्टमी, कृष्ण जन्मोत्सव।
जन्माष्टमी: जन्माष्टमी या भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव इस वर्ष 12 अगस्त दिन बुधवार को मनाया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था।
15 अगस्त 2020, दिन: शनिवार, स्वतंत्रता दिवस, अजा एकादशी।
स्वतंत्रता दिवस 2020: स्वतंत्रता दिवस का पर्व इस बार शनिवार 15 अगस्त को है। 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था। इसके बाद से हर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया जाता है।
अजा एकादशी 2020: भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अजा एकादशी मनाई जाती है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा होती है। अजा एकादशी इस बार 15 अगस्त को है।
यह भी खबरें पढें :
शिवजी जहाँ-जहाँ स्वयं प्रगट हुए उन बारह स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को ज्योतिर्लिंगों के रूप
#BREAKING : बीच सड़क पर काट डाला पत्नी का सिर
#SAWAN : जानिए शिव के डमरू का महत्व
ऐसा, ज्योतिर्लिंग जिसके दर्शन मात्र से ही होती हैं हर मनोकामना पूरी
16 अगस्त 2020, दिन: रविवार, प्रदोष व्रत।
प्रदोष व्रत: भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष का प्रदोष व्रत 16 अगस्त को है। इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है।
17 अगस्त 2020, दिन: सोमवार, मासिक शिवरात्रि।
मासिक शिवरात्रि: हिन्दी पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास की शिवरात्रि 17 अगस्त को है। इस दिन भोलेनाथ की विधिपूर्वक आराधना की जाती है। हर मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है।
19 अगस्त 2020, दिन: बुधवार, भाद्रपद अमावस्या।
भाद्रपद अमावस्या 2020: इस पर भाद्रपद अमावस्या 19 अगस्त को है। अमावस्या के दिन स्नान, दान एवं पूजा का विशेष महत्व माना जाता है।
21 अगस्त 2020, दिन: शुक्रवार, हरतालिका तीज।
हरतालिका तीज 2020: हरतालिका तीज हर वर्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है, जो इस वर्ष 21 अगस्त को पड़ रही है। इस दिन महिलाएं निर्जला वत रखती हैं।
22 अगस्त 2020, दिन: शनिवार, गणेश चतुर्थी।
गणेश चतुर्थी 2020: इस वर्ष गणेश चतुर्थी 22 अगस्त को मनाई जाएगी। गणेश जी का जन्म भादप्रद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को हुआ था, इसलिए इसे गणेश चतुर्थी कहा जाता है।
29 अगस्त 2020, दिन: शनिवार, परिवर्तिनी एकादशी।
परिवर्तिनी एकादशी 2020: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को परिवर्तिनी एकादशी कहा जाता है, जो इस वर्ष 29 अगस्त को है।
30 अगस्त 2020, दिन: रविवार, प्रदोष व्रत।
प्रदोष व्रत: भाद्रपद मास का दूसरा प्रदोष व्रत 30 अगस्त को पड़ रहा है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, प्रदोष व्रत प्रत्येक मास की त्रयोदशी तिथि को होता है। एक मास में यह व्रत दो बार पड़ता है।
join me
Twitter ➤https://twitter.com/jaihindtimes
linkedin➤https://www.linkedin.com/in/aarti-pandey-5546b9b3/
https://jaihindinews.blogspot.com/
https://videshnews.blogspot.com/