कानपुर KANPUR में कोरोना CORONA के बढते मामलों और मौतों के साथ स्थिति और भयावह होती जा रही है। अफसर लगातार कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर मंथन तो कर रहे हैं लेकिन हकीकत में वह कुछ हो नहीं पा रहा है। शनिवार को महापौर प्रमिला पांडेय Pramila Pandey के हैलट अस्पताल औचक निरीक्षण और चेतावनी के बाद स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों के माथे पर बल पड गया। विलंब से पहुंचे सीएमओ CMO डॉ अनिल कुमार मिश्रा को महापौर प्रमिला पांडेय ने सुधार की चेतावनी दी।
सीएमओ को जागरुकता होर्डिंग लगवाने के निर्देश
महापौर निरीक्षण के दौरान कहा कि मेरे पास रोजाना फोन आ रहे हैं। जब इलाज के लिए यहां आते हैं तो उन मरीजों से कहा जाता है कि यहां वायरस का लोड अधिक है, यहां भर्ती न कराएं। जब शासन से अधिकारी हकीकत जानने के लिए भेजे जाते हैं तो उन्हें गलत जानकारी दी जाती है। मैं मरीजों और उनके इलाज व देखभाल की स्थिति जानने के लिए कोविड अस्पताल में सीधे अंदर घुस जाऊंगी, तब आप लोगों को जवाब देते नहीं बनेगा। शहर में कहीं भी कोरोना corona की रोकथाम और जागरुकता के लिए होर्डिंग तक नहीं लगवाई जा रही है। सीएमओ को शहर भर में तत्काल जागरुकता वाली होर्डिंग बनवाकर लगवाने के निर्देश दिए।
यह भी पढें : ऐसा ज्योतिर्लिंग जहां तीन प्रसिद्ध नदियों का होता हैे “महासंगम”
विश्व की महा आर्थिकमंदी में MUKESH AMBANI की ‘छलांग’ , दुनिया के … सबसे रईस
ऐसा, ज्योतिर्लिंग जिसके दर्शन मात्र से ही होती हैं हर मनोकामना पूरी
ऐसा ज्योतिर्लिंग जहां तीन प्रसिद्ध नदियों का होता हैे “महासंगम”
#JANMASHTAMI : इस साल बन रहा वृद्धि योग, ये राशि वाले होंगे…
मरीजों की देखभाल और इलाज बेहतर ढंग से हो। प्राचार्य प्रो. आरबी कमल, हैलट की प्रमुख अधीक्षक प्रो. रिचा गिरि, सीएमओ डॉ. अनिल कुमार मिश्रा न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष एवं इमरजेंसी अधीक्षक डॉ मनीष सिंह एवं प्रो प्रेम सिंह के साथ बैठककर सुधार पर मंथन किया।