लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है
ट्राइसिटी में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा हैं कोरोना संक्रमण के चलते लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। रविवार को आई रिपोर्ट्स में पंजाब के गवर्नर व चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर के प्रिंसिपल सेक्रेट्री जे एम बाला मुरुगन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
इससे पहले शनिवार को सेक्टर-45 की 60 साल की पार्वती देवी की जीएमसीएच-32 में इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला डायबिटीज की मरीज थी। कोरोना से शहर में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। 1426 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। जबकि 872 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस समय 529 एक्टिव मरीज हैं। पंजाब मिनी सचिवालय में कार्यरत सेक्टर-38 का 58 साल का पुरुष, पीजीआइ में संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 11 लोग, जीएमसीएच-32 और जीएमएसएच-16 अस्पताल के कई नर्सिग स्टाफ और हेल्थ वर्कर कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि 52 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।
— Manoj Parida (@manuparida1) August 9, 2020
यह भी खबरें पढें :
शिवजी जहाँ-जहाँ स्वयं प्रगट हुए उन बारह स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को ज्योतिर्लिंगों के रूप
जानें, किस दिन मनाई जाएगी #JANMASHTAMI
#JANMASHTAMI : इस साल बन रहा वृद्धि योग, ये राशि वाले होंगे…
#JANMASHTAMI : 27 साल बाद महासंयोग, इन राशियों को…
#SAWAN : जानिए शिव के डमरू का महत्व
ऐसा, ज्योतिर्लिंग जिसके दर्शन मात्र से ही होती हैं हर मनोकामना पूरी
माेहाली में एक ही दिन में 95 मामले
मोहाली में कोविड-19 का शनिवार को रिकॉर्ड टूट गया। एक ही दिन में 95 मामले सामने आने से हेल्थ विभाग की चिंता बढ़ गई है। कोविड मामलों की बढ़ रही संख्या के कारण रविवार को डीसी गिरीश दियालन ने हेल्थ विभाग के साथ एक मीटिंग रखी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन आने वाले दिनों में कफ्यरू टाइमिंग में चेंज कर सकता है। शनिवार को 32 महिलाएं व 63 पुरुष संक्रमित मिले हैं। यह सभी मरीज लगभग अलग-अलग इलाकों से हैं। बताया जा रहा है ये सभी मरीज पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में थे। इन लोगों के संपर्क में आए लोगों के भी हेल्थ विभाग की ओर से सैंपल लेकर टेस्टिंग के लिए भेज दिए गए हैं। 26 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी मिली है।