मोदी सरकार modi sarkar के रेलवे railway का निजीकरण को लेकर चल रही खबरों के बीच रेलवे में नौकरी की अखबार की कटिंग सोशल मीडिया social media में काफी वायरल हो रही है। अखबार की कटिंग के अनुसार रेलवे में निजी कंपनी यह नौकरी दे रही है। जिसके बाद मोदी सरकार की काफी फजीअत होना शुरू हो गई। कुछ विपक्षियों ने भी इसपर हमला किया। लेकिन जब इस कटिंग की हकीकत का पता लगाया तो यह किसी शरारती का काम लगा। अवेस्ट्रान इन्फोटेक द्वारा भारतीय रेलवे में नौकरियों का एक अखबार का विज्ञापन सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है.
यह भी खबरें पढें : पूर्व राष्ट्रपति #CORONA पॉजिटिव, यूपी के डिप्टी सीएम की तबीयत बिगड़ी
पीएम का हिन्दू राष्ट्र पर यूपी सीएम को लिखे लेटर की सच्चाई
#PIBFactCheck:
फैक्ट चैक में पता चला कि कथित नोटिस में बताई नौकरियों को आउटसोर्स नहीं किया है, साथ ही योग्यता भी गलत है एवं रेलवे में लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होता है|
यह भी खबरें पढें :
#JANMASHTAMI : जानें श्री कृष्ण के अवतरण के कारण को…
शिवजी जहाँ-जहाँ स्वयं प्रगट हुए उन बारह स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को ज्योतिर्लिंगों के रूप
जानें, किस दिन मनाई जाएगी #JANMASHTAMI
अवेस्ट्रान इन्फोटेक द्वारा भारतीय रेलवे में नौकरियों का एक अखबार का विज्ञापन सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है#PIBFactCheck: @RailMinIndia ने कथित नोटिस में बताई नौकरियों को आउटसोर्स नहीं किया है, साथ ही योग्यता भी गलत है एवं रेलवे में लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होता है| pic.twitter.com/8mJjLswRK6
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 9, 2020