यूपी के 6 जिलों में 12 अधिकारी नामित किए गए हैं…
#UttarPradesh में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना को रोकने के लिए सरकार लगातार नए कदम उठा रही है. कोरोना की रोकथाम के लिए यूपी के 6 जिलों में 12 अधिकारी नामित किए गए हैं. इस सूची में 12 IAS और पीसीएस अधिकारियों के नाम हैं.
ये अधिकारी कोरोना को रोकने के लिए जिले के अधिकारियों के साथ प्लान और क्रियान्वयन पर काम करेंगे. इसमें सूबे के कई प्रमुख जिलों के नाम हैं. जिसमें प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर का नाम है.
प्रयागराज के लिए शिव सहाय अवस्थी, सत्येंद्र कुमार का नाम है.
गोरखपुर के लिए प्रेम रंजन सिंह, राज कमल यादव, अरविंद कुमार चौहान लखनऊ के लिए
कानपुर के लिए सुनील कुमार वर्मा,अमित पाल को नियुक्त किया गया है.
यह भी खबरें पढें :
#UTTARPRADESH : पूर्व बीजेपी अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
पूर्व राष्ट्रपति #CORONA पॉजिटिव, यूपी के डिप्टी सीएम की तबीयत बिगड़ी
पीएम का हिन्दू राष्ट्र पर यूपी सीएम को लिखे लेटर की सच्चाई
#JANMASHTAMI : जानें श्री कृष्ण के अवतरण के कारण को…
शिवजी जहाँ-जहाँ स्वयं प्रगट हुए उन बारह स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को ज्योतिर्लिंगों के रूप
इसके अलावा बरहाइच के लिए अंकित कुमार, राकेश कुमार और ऋषिरेंद्र कुमार, अमित कुमार सिंह वाराणसी के अधिकारी होंगे. ये अपने कार्यों की रिपोर्ट शासन स्तर पर भी भेजेंगे, ताकि आगे की रणनीति पर दिशा निर्देश दिए जा सके.
join me
Twitter ➤https://twitter.com/jaihindtimes
linkedin➤https://www.linkedin.com/in/aarti-pandey-5546b9b3/