यह गोपालकाला के नाम प्रसिद्ध है…
#DahiHandi : हर वर्ष भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। ठीक इसके अगले दिन ही दही हांडी उत्सव का आयोजन होता है। दही हांडी का खेल जन्माष्टमी के एक दिन बाद ही होता है।
दही हांडी का खेल मुख्यत: महाराष्ट्र और गोवा में जन्माष्टमी के अवसर पर खेला जाता है। महाराष्ट्र में यह गोपालकाला के नाम प्रसिद्ध है। यह खेल भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का ही प्रतिबिंब है। आइए जानते हैं कि इस बार दही हांडी का उत्सव कब मनाया जाएगा।
मुहूर्त
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का प्रारंभ 11 अगस्त को सुबह 09 बजकर 06 मिनट से हो गया है, जो 12 अगस्त को दिन में 11 बजकर 16 मिनट तक रहेगा। ऐसे में दही हांडी का खेल अष्टमी के अगले दिन आयोजित होता है, तो इस वर्ष दही हांडी का उत्सव 12 अगस्त दिन बुधवार को मनाया जाएगा।
यह भी खबरें पढें :
इस आयु के श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे #VAISHNODEVI की यात्रा
#JANMASHTAMI : जानें श्री कृष्ण के अवतरण के कारण को…
#JANMASHTAMI : इस साल बन रहा वृद्धि योग, ये राशि वाले होंगे…
#JANMASHTAMI : 27 साल बाद महासंयोग, इन राशियों को…
इस विधि से करें #JANMASHTAMI पर बाल गोपाल की पूजा एवं व्रत, जानें…