बंगाल में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है
#IndianRailways : भारतीय रेल ने 18 स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इंडियन रेलवे के एक फैसले के कारण रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे ने यह फैसला बंगाल Bengal में लगने वाले पूर्ण लॉकडाउन Lockdown के कारण लिया है. बता दें कि बंगाल सरकार ने 20, 21, 27, 28 और 31 अगस्त को बंगाल में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है.
पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा अगस्त के अंत में कुछ दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा के बाद पूर्व रेलवे ने लॉकडाउन वाली तारीखों पर रेलवे बोर्ड से ट्रेनों को रद्द करने की मांग की थी, जिसे रेल मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है. कुल 18 ट्रेनें शामिल हैं. ये ट्रेनें नई दिल्ली, जोधपुर, अम़तसर समेत कई राज्यों को यूपी और बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल से जोड़ती थीं.
पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन के कारण रेल यातायात प्रभावित
2 जोड़ी स्पेशल रेल सेवाएं होंगी रद्द pic.twitter.com/z1odkkLACi— NWRailways (@NWRailways) August 12, 2020
ईस्टर्न रेलवे ने राजधानी एक्सप्रेस और जोधपुर एक्सप्रेस को हावड़ा से 20, 21, 27, 28 व 31 अगस्त तथा नई दिल्ली व जोधपुर से 19, 20, 26, 27 और 30 अगस्त को नहीं चलाने का प्रस्ताव भेजा था, इसे भी स्वीकार कर लिया गया है. इन ट्रेनों के रद्द किए जाने से एक बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
FACT CHECK : एक सितंबर से पूरे देश में खुल जाएंगे स्कूल और काॅलेज
कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेनों के नाम ट्रेन संख्या किस.किस दिन रद्द रहेगी ट्रेन
1 हावड़ा.पटना स्पेशल 02023 20 21 27 28 और 31 अगस्त को
2 पटना.हावड़ा स्पेशल 02024 20 21 27 28 और 31 अगस्त को
3 नई दिल्ली.हावड़ा एसी स्पेशल 02302 19 20 26 27 और 30 अगस्त को
4 हावड़ा.नई दिल्ली एसी स्पेशल 02301 20 21 27 28 और 31 अगस्त को
5 जोधपुर.हावड़ा स्पेशल 02308 18 19 25 26 और 29 अगस्त को
6 हावड़ा.जोधपुर स्पेशल 02307 20 21 27 28 और 31 अगस्त को
7 सियालदह.न्यू अलीपुरद्वार स्पेशल 02377 19 20 21 26 27 28 30 और 31 अगस्त को
8 न्यू अलीपुरद्वार.सियालदह स्पेशल 02378 19 20 21 26 27 28 30 और 31 अगस्त को
9 हावड़ा.नई दिल्ली स्पेशल 02303 29 अगस्त को
10 नई दिल्ली.हावड़ा स्पेशल 02304 30 अगस्त को
11 हावड़ा.नई दिल्ली स्पेशल 02381 20 और 27 अगस्त को
12 नई दिल्ली.हावड़ा स्पेशल 02382 21 और 28 अगस्त को
13 सियालदाह.भुवनेश्वर स्पेशल 02201 21 28 और 31 अगस्त को
14 भुवनेश्वर.सियालदाह स्पेशल 02202 22 अगस्त 29 अगस्त और 01 सितंबर को
15 कोलकाता.अमृतसर स्पेशल 02357 18 और 25 अगस्त को
16 अमृतसर.कोलकाता स्पेशल 02358 20 और 27 अगस्त को
17 मेडता रोड.बीकानेर 03111 22 23 29 30 अगस्त और 2 सिंतबर
18 बीकानेर.मेडता रोड 03112 18 19 25 26 और 29 अगस्त
यह भी खबरें पढें :
भारत सरकार खेती में यूरिया UREA का उपयोग बंद करने वाली है!
#PMMODI ने टैक्सपेयर्स को लेकर की नई घोषणा
पीएम के संसदीय क्षेत्र से पीएचसी और सीएचसी प्रभारियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया
#HIGHCOURT : नाबालिग शादीशुदा जोड़ा तो भी नहीं छिनता संविधान में दिया सुरक्षा का अधिकार