WhatsApp के कुछ फीचर्स के डिजाइन व लुक में बदलाव करने वाली है
इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स व अपडेट पेश करता रहता है। WhatsApp यूजर्स के लिए अच्छी खबर है कि कंपनी WhatsApp के कुछ फीचर्स के डिजाइन व लुक में बदलाव करने वाली है और यह बदलाव आपको जरूर पसंद आएगा।
WABetaInfo की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि WhatsApp के लिए नया 2.20.198.9 अपडेट वर्जन रोलआउट हुआ है और इस अपडेट में कई बदले हुए फीचर्स नजर आ रहे हैं। जो कि यूजर्स को बेहद ही अलग अनुभव देंगे। सामने आई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने नए अपडेट को रोलआउट कर दिया है और जल्द ही ये सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा। इस अपडेट में आपको icon के साथ पुराना कैमरा शॉर्टकट कैमरा भी नजर आएगा। शॉर्टकट कैमरे को पिछले दिनों हटा दिया गया था और इसकी Room बटन को पेश किया गया था। लेकिन नए अपडेट के साथ ही कैमरा शॉर्टकट बटन ने भी वापसी कर ली है।
यह भी खबरें पढें : पीएम का हिन्दू राष्ट्र पर यूपी सीएम को लिखे लेटर की सच्चाई
#GANESHCHATURTHI : तुलसी ने क्यों दिया था भगवान गणेश को श्राप, जानिए…
#GANESHCHATURTHI : इस तरह होगा आपके कष्टों का निवारण
FACT CHECK : फर्जी पत्रकार जेल जाएंगे
#SUPREMECOURT का चिन्ह ‘सत्यमेव जयते’ की जगह बदलकर ‘यतो धर्मस्ततो जय:’ कर दिया!
WABetaInfo की रिपोर्ट में WhatsApp के नए अपडेट की जानकारी के साथ इमेज भी शेयर की गई है। जिसमें आप Room बटन की जगह कैमरा शॉर्टकट को देख सकते हैं। नए अपडेट में आपको कैमरा शॉटकर्ट के अलावा Gallery, Audio, Location और Contact आदि फीचर्स भी नजर आएंगे। साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि नया अपडेट गूगल प्ले स्टोर के बीटा प्रोग्राम में उपलब्ध होगा।