सोशल मीडिया में जमकर viral POST
देश में अफवाहों का बाजार लगातार गर्म होता जा रहा है। सियासी बिसात में एक दूसरे को कम दिखाने की होड में अब इसका फायदा अराजकतत्व उठा रहे हैं। सोशल मीडिया social media में गलत खबर पोस्ट कर लोगों की भावनाओं के साथ खेला जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया में किए जा रहे पोस्ट कहां तक सच है जब तक इसकी जानकारी जुटाई जाती है तबतक काफी देर हो गई होती हैं। देशवासियों को भ्रमित करने वाला ऐसा ही एक पोस्ट इस समय सोशल मीडिया में जम कर वायरल viral हो रहा है। इसमें केंद्र सरकार की मनमानी दिखाते हुए वायरल ट्वीट tweet में दावा किया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट Supreme court का चिन्ह ‘सत्यमेव जयते’ की जगह बदलकर ‘यतो धर्मस्ततो जय:’ कर दिया गया है. जिसके बाद से इस पोस्ट पर सरकार का काफी मजाक उडाया गया। JAIHINDTIMES ऐसी खबरों की संवेदनशीलता को देखते हुए फैक्ट चैक करता है। खबरों की सच्चाई जानने निकली टीम को यह खबर फेक FAKE मिली।
यह भी खबरें पढें : पीएम का हिन्दू राष्ट्र पर यूपी सीएम को लिखे लेटर की सच्चाई
अखबार में निजी कंपनी के रेलवे में नौकरी देने का विज्ञापन
#PMMODI ने टैक्सपेयर्स को लेकर की नई घोषणा
यह भी खबरें पढें :
#GANESHCHATURTHI : तुलसी ने क्यों दिया था भगवान गणेश को श्राप, जानिए…
#BREAKING : DELHI एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी को पकडा
#PIBfactcheck:- यह दावा फर्जी है, सुप्रीम कोर्ट का चिह्न नहीं बदला है। सुप्रीम कोर्ट का ध्येयवाक्य हमेशा ही ‘यतो धर्मस्ततो जय:’ रहा है.
दावा: वायरल ट्वीट में दावा किया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट का चिन्ह ‘सत्यमेव जयते' की जगह बदलकर ‘यतो धर्मस्ततो जय:' कर दिया गया है.#PIBfactcheck:- यह दावा फर्जी है, सुप्रीम कोर्ट का चिह्न नहीं बदला है। सुप्रीम कोर्ट का ध्येयवाक्य हमेशा ही ‘यतो धर्मस्ततो जय:’ रहा है. pic.twitter.com/yMc9pEMN1U
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 21, 2020