इम्यून सिस्टम ठीक करने के लिए खासा फायदेमंद
देश में पहली बार गधी का दूध भी बिकने वाला है. गधी का दूध इंसानों के लिए न सिर्फ बेहद फायदेमंद होता है बल्कि शरीर का इम्यून सिस्टम ठीक करने के लिए खासा फायदेमंद होता है. हरियाणा Haryana के हिसार में गधी donkey के दूध की भी डेयरी खुलने वाली है. एक लीटर दूध milk की कीमत 7000 रुपये तक होगी.
यह भी खबरें पढें :
#SUPREMECOURT का चिन्ह ‘सत्यमेव जयते’ की जगह बदलकर ‘यतो धर्मस्ततो जय:’ कर दिया!
#GANESHCHATURTHI : इस तरह होगा आपके कष्टों का निवारण
#PMMODI ने टैक्सपेयर्स को लेकर की नई घोषणा
जानकारों का कहना है कि कई बार गाय या भैंस के दूध से छोटे बच्चों को एलर्जी हो जाती है लेकिन हलारी नस्ल की गधी के दूध से कभी एलर्जी नहीं होती. इसके दूध में एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी एजीन तत्व पाए जाते हैं जो शरीर में कई गंभीर बीमारियों से लड़ने की क्षमता विकसित करते हैं.
#HARYANA : निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा भर-भराकर गिरा
राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र (एनआरसीई) NRCE हिसार hisar में गधी के दूध की डेयरी शुरू होने जा रही है. एनआरसीई हिसार में हलारी नस्ल की गधी के दूध की डेयरी शुरू होने जा रही है. जिसके लिए एनआरसीई ने 10 हलारी नस्ल की गधी पहले ही मंगा ली हैं. फिलहाल इनकी ब्रीडिंग की जा रही है.हलारी नस्ल की गधी के दूध को दवाइयों का खजाना कहा जाता है. इसके दूध में कैंसर, मोटापा, ऐलर्जी जैसी बीमारियों से लड़ने की क्षमता होती है. यह नस्ल गुजरात में पाई जाती है.
यह भी खबरें पढें :
#WHATSAPP को मिला अपडेट, इन फीचर्स में हुआ बदलाव
#GANESHCHATURTHI : तुलसी ने क्यों दिया था भगवान गणेश को श्राप, जानिए…
#GANESHCHATURTHI : इस तरह होगा आपके कष्टों का निवारण
ब्रांडिंग के बाद डेयरी का काम जल्द शुरू हो जाएगा. गधी का दूध milk बाजार में 2000 से लेकर 7000 रुपए प्रति लीटर तक में बिकता है. इससे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स भी बनाए जाते हैं जो काफी महंगे होते हैं. गधी के दूध से साबुन, लिप बाम, बॉडी लोशन तैयार किए जा रहे हैं.गधी के दूध की डेयरी शुरू करने के लिए NRCE हिसार के केंद्रीय भैंस अनुसंधान केंद्र और करनाल के नेशनल डेयरी रीसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों की भी मदद ली जा रही है. जानकारों का मानना है कि इस डेयरी के शुरू होने से लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा.