ग्राहकों पर होगा असर…
#BANK : देश के तीन बड़े बैंकों BANK ने कुछ अहम फैसले लिए हैं. ये तीन बैंक- प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई, कोटक महिंद्रा और सरकारी में बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) हैं. इन फैसलों का ग्राहकों पर असर होगा.
आइए विस्तार से जानते हैं…
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने अपने नए ग्राहकों के लिए कर्ज पर रिस्क प्रीमियम में बढ़ोतरी कर दी है. आसान भाषा में समझें तो नए ग्राहकों को बैंक ऑफ बड़ौदा से कर्ज लेना महंगा पड़ेगा.
क्रेडिट स्कोर
इसके अलावा बैंक BANK ने कर्ज देने की शर्तों में अच्छे क्रेडिट स्कोर को भी शामिल कर दिया है. मतलब ये कि जिसका जितना बेहतर क्रेडिट स्कोर होगा, उसे उतने कम ब्याज पर ज्यादा लोन मिलेगा.
वहीं, कम क्रेडिट स्कोर पर लोन की ब्याज दर ज्यादा होगी.
प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने किसानों को कर्ज देने के लिए एक अनोखी पहल की है. दरअसल, बैंक सैटेलाइट के जरिए ली गई किसानों के खेतों की तस्वीरों का आंकलन करने के बाद उन्हें लोन दे रहा है.
बैंक के मुताबिक इससे किसानों की आर्थिक स्थिति का सही अंदाजा लगेगा और साथ ही लोन को मंजूरी देने में भी कम वक्त लगेगा.
यह भी खबरें पढें :
आईटीवी नेटवर्क के चीफ एडिटर अजय शुक्ल की माता का निधन, सीएम ने जताया शोक
जानें, क्या है बप्पा के तीसरे अवतार इस अवतार की पौराणिक कथा
लाला लाजपत राय अस्पताल में राष्ट्रीय नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा 2020
बिना तले घर पर ऐसे बनाएं चावल ड्राई फ्रूट स्टीम #MODAK
वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास एफडी स्कीम शुरू
इसी तरह, हाल ही में आईसीआईसीआई होम फाइनेंस (आईसीआईसीआई एचएफसी) ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास एफडी स्कीम शुरू की है. इस एफडी स्कीम में ब्याज दरें सामान्य से ज्यादा मिल रही हैं.
कार्डलेस कैश विद्ड्रॉल
कोटक महिंद्रा बैंक के एटीएम ATM से पैसे निकालने के लिए भी डेबिट कार्ड Debit Card की जरूरत नहीं होगी. दरअसल, बैंक ने एसबीआई की तरह कार्डलेस नकदी निकालने की सुविधा शुरू की है. इस सुविधा के लिए ग्राहकों को कोटक नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग ऐप पर लॉग-इन करना होगा. यहां रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होगी. इसके बाद ही आप कोड जनरेट कर किसी भी एटीएम से कार्डलेस कैश विद्ड्रॉल कर सकेंगे.
यह भी खबरें पढें :
जानिए, शास्त्रों में क्या है #PITRIPAKSHA की कहानी
#PITRIPAKSHA : जानिए, श्राद्ध का विधान और किस तारीख को है कौन-सा श्राद्ध
#GANESHJI के इस अंग का दर्शन करने से होता है दरिद्रता का वास