फिर बदला फैसला
#UttarPradesh के योगी सरकार YogiSarkar ने ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचार के आरोपों के बीच प्रदेशभर के जिलाधिकारियों DM से नई जानकारी मांगी है. खबर के मुताबिक, सरकार ने पूरे प्रदेश के जिलाधिकारियों से ये जानकारी मांगी है कि उनके जिले में कितने ब्राह्मणों ने शस्त्र लाइसेंस Arms license के लिए आवेदन किया था. उनमें से कितने लोगों को लाइसेंस license दिए गए.
BJP विधायक ने किए थे ये सवाल
ये जानकारी उस सवाल के आधार पर मांगी गई, जिसमें बीजेपी BJP के विधायक देवमणि त्रिपाठी ने ब्राह्मणों पर हो रहे हमलों, एनकाउंटर, हत्याओं पर सवाल उठाते हुए सरकार से ये जानकारी मांगी थी, जिसमें कहा कि सरकार बताए कि ब्राह्मणों की सुरक्षा के लिए आखिर क्या किया गया है.
यह भी खबरें पढें :
#BREAKING : लखनऊ डबल मर्डर में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
#GANESHCHATURTHI : इस तरह होगा आपके कष्टों का निवारण
जानें, क्यों लिया था #GANESHJI ने छठा अवतार
#AGRA : घर में मिली मां-बाप और बेटे की जली लाश
प्रशासन ने पीछे खींचे कदम
उन्होंने इसी क्रम में यह भी पूछा कि अब तक कितने ब्राह्मणों ने शस्त्र लाइसेंसArms license के लिये आवेदन किया है और कितने लोगों को लाइसेंस license दिए गए हैं। इस मामले में योगी सरकार YogiSarkar की तरफ से जिलाधिकारियों DM को पत्र भी भेज दिए गए हैं। लेकिन इसमें विवाद होने की आशंका के चलते प्रशासन की ओर से बाद में इस जानकारी की मांग को निरस्त कर दिया गया।
यह भी खबरें पढें :
#UNLOCK4 : गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश, जानें और किन पर दी गई रियायतें
करें, #लक्ष्मी चालीसा का पाठ, बनी रहेगी मां की कृपा