ARTI PANDEY
CHANDIGARH
#Haryana के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) की कोरोना (corona) संक्रमण को लेकर बीते रविवार को सीएम खट्टर का दोबारा टेस्ट किया गया था. एक बार फिर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव (positive)आई है. उन्हें अभी कुछ और दिन मेदांता अस्पताल में रहना पड़ेगा.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को कोरोना संक्रमण के चलते 10 दिन पहले गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती करवाया गया था. उनकी उम्र को देखते हुए उनको 25 अगस्त की सुबह 2.30 बजे मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो डायबेटीजीज Diabetes के भी मरीज हैं. वो 24 अगस्त को कोरोना पॉजिचिव पाए गए थे.
यह भी खबरें पढें :
- #CHANDIGARH : प्रशासन ने निजी स्कूलों के फीस वसूली के प्रस्ताव को किया खारिज, #HIGHCOURT में सुनवाई 14 सितंबर
- #GANESHCHATURTHI : इस तरह होगा आपके कष्टों का निवारण
- #CHANDIGARH NEWS : बढ़ रहे कोरोना केस फिर भी खोल दिया रेस्टोरेंट में बार, क्लब
- #YOGISARKAR ने सभी DM से मांगी ये जानकारी
मेदांता के कोविड केयर टीम ने उनका परीक्षण किया था. इस टीम की मुखिया डॉ. सुशीला कटारिया हैं. गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ. वीरेन्द्र यादव ने भी उनका परीक्षण किया और इलाज की दिशा तय की थी. एक बार फिर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर का मेदांता अस्पताल में ही इलाज चलेगा.
यह भी खबरें पढें :
#PITRAPAKSHA : पितृ पक्ष में करें ये काम, जानें नियम
#UNLOCK4 : इन राज्यों ने जारी की अपनी गाइडलाइन
#UNLOCK4 : इन राज्यों ने जारी की अपनी गाइडलाइन