अब तक 63 लोगों की जान गई
CHANDIGARH
चंडीगढ प्रशासन के लाख दावों और प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की वाॅर रूम मीटिंग के बाद भी कोरोना पाॅजिटिव Corona positive की संख्या लगातार बढती जा रही है। वीरवार को कोरोना वायरस के 276 नए मामले सामने आए । वही इससे चार की मौत भी हुई है । कुल मरीजों की संख्या 5065 हो गई है। अब तक 63 लोगों की जान भी गई है । 2116 एक्टिव मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक 33007 लोगों का टेस्ट कराया जा चुका है । इसमें से 27664 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 71 के रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है । इसके साथ ही 33951 के सैंपल जमा किए गए है। वहीं प्रशासन ने इन संख्यों को नजर अंदाज करते हुए रेस्टोरेंट Restaurant और होटलों Hotel में बार और क्लब खोले जाने की परमीशन भी दे दी है।
यह भी खबरें पढें :
hotel और रेस्टोरेंट्स में बार खोलने की अनुमति
सिटी ब्यूटीफुल Chandigarh में कोरोना पॉजिटिव Corona positive केसों के चलते जहां हालात और बद्दतर होते जा रहे हैं। वहीं प्रशासन ने अनलॉक 4 में अपने रेवेन्यू को बढाने के मद्देनजर होटल hotel और रेस्टोरेंट्स में बार खोलने की अनुमति दी है। क्लब भी खोले जाएंगे। पंजाब राज्य भवन में प्रशासक की प्रमुखता में हुई वॉर रूम मीटिंग में यह तय किया गया। वहीं मंगलवार से शहर में नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है। दरअसल कोरोना पाजिटिव के केस पिछले कई दिनों से लगातार बढ रहे हैं। जानकारों की माने तो वर्तमान समय में देशभर में चंडीगढ़ Chandigarh शहर में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस Coronavirus स्प्रेडिंग रेट है । इस कारण बेतहाशा मरीज सामने आ रहे हैं । इसके बाद भी प्रशासन ने होटल और रेस्टोरेंट्स Restaurants में बार खोले जाने की अनुमति दे दी है साथ ही क्लब भी खोले जा सकेंगे।
यह भी खबरें पढें :
- #BJP ने सपा के तीन दशक के राजनीतिक वर्चस्व को तोड़ दिया
- #GANESHCHATURTHI : इस तरह होगा आपके कष्टों का निवारण
- जाने, कैसे हुई #PITRIPAKSHA की शुरुआत
- #CHANDIGARH NEWS : बढ़ रहे कोरोना केस फिर भी खोल दिया रेस्टोरेंट में बार, क्लब
शहर में कोरोना से चार लोगों की मौत
- इसमें मौली जागरण के 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत शामिल है।
- यह बुजुर्ग हाइपरटेंशन से पीड़ित थे। इनकी मौत सेक्टर 48 के अस्पताल में हुई है ।
- सेक्टर 48 के 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत ग्रेसियन हॉस्पिटल मोहाली में हुई है । यह हाइपरटेंशन और अस्थमा से पीड़ित थे ।
- मौली जागरण की 58 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत सेक्टर 48 अस्पताल में हुई है। यह भी हाइपरटेंशन और डायबिटीज जैसी बीमारी से पीड़ित थी।
- मनीमाजरा के 44 वर्षीय महिला की मौत जीएमसीएच 32 अस्पताल में हुई है । महिला को टाइप टू डायबिटीज था।
213 मरीज डिस्चार्ज
शहर में वीरवार को 213 मरीजों को होम आइसोलेशन पीरियड से डिस्चार्ज किया गया या 10 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन थे। जिनका अंतिम रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद छुट्टी दे दी गई।