बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत Sushant Singh Rajput की मौत के मुद्दे का इस्तेमाल बिहार BIHAR विधानसभा चुनाव में किए जाने की तैयारी की जा रही है। बिहार भाजपा के कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ ने सोशल मीडिया पर एक स्टीकर जारी किया गया है, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत Sushant Singh Rajpu की तस्वीर है और लिखा है कि ना भूले हैं,ना भूलने देंगे। बिहार भाजपा BJP के कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के महामंत्री बरुण कुमार सिंह का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए वह पिछले 16 जून से ही अभियान चला रहे हैं। हालांकि वह कहते हैं कि इसे राजनीतिक से जोड़कर नहीं देखना चाहिए।
यह भी खबरें पढें :
- CORONA : ब्राजील से आगे निकला भारत, 40,96,690 से ज्यादा केस
- RAILWAY : 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनें दौडेंगी, देखिए लिस्ट
- #SBI के मैनेजर की गोली मारकर हत्या
यह भी खबरें पढें :
- जानें, क्यों लिया था #GANESHJI ने छठा अवतार
- #PITRIPAKSHA : जानिए, श्राद्ध का विधान और किस तारीख को है कौन-सा श्राद्ध
-
#CHANDIGARH : कोरोना पाॅजिटिव केस रोज दो सौ पार, प्रशासन चलाएगा सीटीयू बसें
बरुण कुमार सिंह, जिनके ट्विटर TWITTER बायो में लिखा है कि वह बिहार भाजपा BJP के कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के महामंत्री हैं, ने लिखा है कि पूरे बिहार में ऐसे 30 हजार स्टीकर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कि 14 जून की घटना के बाद से सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए उनके अलावा करणी सेना ने भी स्टीकर और मास्क बनाकर लोगों को बांटा है। उनका कहना है कि विपक्ष इसे राजनीति से जोड़कर सुशांत को न्याय दिलाने की मुहिम से जुड़े हम जैसे लोगों की भावना पर चोट कर रहा है।