कृष्ण पक्ष की एकादशी Ekadash इंदिरा एकादशी के नाम से प्रसिद्ध है
#IndiraEkadashi : हिन्दी पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी Ekadash इंदिरा एकादशी के नाम से प्रसिद्ध है। इस साल इंदिरा एकादशी IndiraEkadashi 13 सितंबर को है। इस व्रत का पितृपक्ष Pitri Paksha के समय में बहुत बड़ा महत्व है। इस व्रत के पुण्य प्रभाव से व्यक्ति जन्म-मरण के चक्र से मुक्त हो जाता है।
यदि आप इस व्रत vrat का पुण्य पितरों को दान कर देते हैं, तो उनको भी मोक्ष की प्राप्ति होती है। उनको बैकुण्ठ धाम में भगवान श्री हरि विष्णु के श्री चरणों में स्थान प्राप्त होता है।
व्रत एवं पूजा मुहूर्त
आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी Ekadashi तिथि का प्रारंभ 12 सितंबर दिन शनिवार को दोपहर 03 बजकर 43 मिनट से हो रहा है। इसका समापन 13 सितंबर को दोपहर 02 बजकर 46 मिनट पर होगा। ऐसे में इंदिरा एकादशी का व्रत 13 सितंबर रविवार को रखा जाएगा।
पारण का समय
इंदिरा एकादशी IndiraEkadashi व्रत करने वाले लोगों को 14 सितंबर दिन सोमवार को सुबह 06 बजकर 09 मिनट से 08 बजकर 38 मिनट के बीच पारण कर व्रत को पूर्ण करना चाहिए।
यह भी खबरें पढें :
- CHANDIGARH : मीटिंग तक प्रशासन, 377 कोरोना पाॅजिटिव
- #UNNAORAPE : एक #IAS और दो #IPS लापरवाही के दोषी
- 21 सितम्बर से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जाएंगे!
- #CHANDIGARH : #CORONA के बढते मामलों का ठीकरा सलाहकार मनोज परिदा ने हरियाणा सरकार पर फोड़ा!
- #UTTARPRADESH : मंत्री के PRO से मांगी 1 करोड़ की फिरौती
व्रत का महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पितृपक्ष के समय में पड़ने वाली इंदिरा एकादशी का व्रत सभी लोगों को करने की बात कही गई है। आपके व्रत से मिलने वाले पुण्य को पितरों को दान करना चाहिए। इससे उनको मोक्ष मिलता है और वे अपनी संतानों के कल्याण, वंश वृद्धि और सुखमय जीवन का आशीर्वाद देते हैं। इस व्रत को सभी घरों में करने की सलाह दी जाती है। इस व्रत को करने वाला व्यक्ति भी मृत्यु के बाद बैकुण्ठ धाम जाता है।
एकादशी पूजा
इंदिरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरूप की पूजा की जाती है। पूजा के समय भगवान विष्णु से अपने पितरों की मुक्ति या मोक्ष के लिए प्रार्थना की जाती है। अपने पितरों के किए गए गलत कर्मों के लिए भगवान विष्णु से क्षमा मांगते हैं। पूजा समापन के बाद पितरों के नाम से श्राद्ध किया जाता है। फिर ब्राह्मणों को भोजन कराकर और दक्षिणा देकर सहर्ष विदा किया जाता है। इस दिन व्रत रखा जाता है, फलाहार किया जाता है। अगले दिन पारण कर व्रत को पूरा करते हैं।
यह भी खबरें पढें