कृषि बिल (kisan bill) के खिलाफ BIHAR की राजधानी पटना में विरोध करने वाले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इन दोनों के अलावा पप्पू यादव के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. 25 सितंबर को कृषि बिल के विरोध में सभी विपक्षी दलों ने भारत बंद का ऐलान किया था. वहीं बिहार में भी विपक्षी दल इस बंद का समर्थन करने सड़कों पर उतरे. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव राजद के कार्यकर्ताओं के साथ 10 सर्कुलर रोड से ट्रैक्टर चलाकर राजद कार्यालय पहुंचे. तेजस्वी और तेज प्रताप यादव 10 सर्कुलर से बेली रोड होते राजद कार्यालय पहुंचे जो प्रतिबंधित क्षेत्र है. पटना के कोतवाली थाना में तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और पप्पू यादव समेत 100 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है.
यह भी खबरें पढें :
- केंद्र सरकार छात्रों की फीस भरने के लिए 11,000 रुपए प्रदान कर रही !
- PAYTM के खिलाफ GOOGLE का एक्शन, प्ले स्टोर से क्यों हटाया ?
- जानें क्या हैं, WHATSAPP का नया फ़ीचर
- जानें-क्यों हुई थीं अवतरित #MAAKALI
जन अधिकार पार्टी (jan adhikaar party) के सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ इनकम टैक्स से ट्रैक्टर चलाते हुए डाकबंगला चौराहा तक किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन किया. इनकम टैक्स से लेकर डाकबंगला चौराहा भी प्रदर्शकारियों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र है.
यह भी खबरें पढें :
- #YOGISARKAR का बड़ा फैसला
- जानें, पूजा और वास्तु में क्यों महत्वपूर्ण होता है #SHANKH
- #ADHIKMASS में अपनी राशि के मुताबिक करें…
पटना के कोतवाली थाना में मामला दर्ज हुआ है. इसमें प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करना और कोरोना काल में बिना किसी अनुमति के 100 से ज्यादा लोगों के साथ सड़क पर उतरना शामिल है.