भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) और इलाहाबाद बैंक समेत छह सरकारी बैंकों के नाम को आरबीआई अधिनियम की दूसरी अनुसूची से बाहर कर दिया है.
इन विलयों के बाद अब देश में सात बड़े तथा पांच छोटे सरकारी बैंक (Government bank) हैं. साल 2017 में देश में 27 सरकारी बैंक थे, जो अब कम होकर 12 रह गये हैं.
रिजर्व बैंक ने एक अधिसचूना जारी कर यह जानकारी दी है. ये छह बैंक…
सिंडिकेट बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक और इलाहाबाद बैंक हैं.ओबीसी और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पंजाब नेशनल बैंक में, केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक का, आंध्र बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में और इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय हुआ है.
यह भी खबरें पढें :
- केंद्र सरकार महिला स्वरोजगार योजना में महिलाओं के बैंक खाते में 1 लाख रुपए दे रही !
-
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में सभी बेटियों को 2 लाख रूपए दिए जायेंगे !
- #SARVAPITRUAMAVASYA : महत्व, इस तिथि को ऐसे लोगों का होता है श्राद्ध
आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम की दूसरी अनुसूची में शामिल बैंक को अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में जाना जाता है.
यह भी खबरें पढें :
- आबकारी विभाग ने 70,000 से अधिक नियुक्तियां निकाली !
- जाने #GAYATRIMANTRA की कैसे हुई थी उत्पत्ति?
- मंत्रों में सबसे शक्तिशाली है #GAYATRIMANTRA, इन नियमों से करें जाप