आपका #PostOffice बन गया देश का सबसे बड़ा पेमेंट #Bank
आज से मिलेंगी कई सर्विस फ्री
AGENCY
आज से आपके नजदीकी #PostOffice बदलने जा रहा है। देश के सभी 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस पेमेंट #Bank बन जाएंगे। आप दूसरे बैंकों की तरह इसमें पैसे डिपॉजिट कर सकते हैं। यह आपको दूसरे बैंकों के मुकाबले कई फ्री सर्विसेेेज भी देगा। इसका नाम इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक होगा। बड़ी बात यह है कि यहां आपको पोस्ट ऑफिस की सामान्य बचत जमा से 1.5 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगी।
ये सुविधाएं मिलेंगी ग्राहकों को
इसके तहत एक लाख रुपए तक का बचत खाता, 25 हजार तक की जमा राशि पर 5.5 फीसदी ब्याज, चालू खाता और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं मिलेंगी। वहीं आधार भुगतान का पता बन जाएगा। एक बार सेवा शुरू होने के बाद आईपीपीबी देश का सबसे बड़ा वित्तीय सेवा नेटवर्क बन जाएगा।
देश का तीसरा पेमेंट #Bank होगा इंडिया पोस्ट
- इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आई.पी.पी.बी.) एयरटेल और पेटीएम के बाद तीसरा ऐसा पेमेंट बैंक होगा।
- अप्रैल से पूरे देश में इसका नेटवर्क काम करना शुरू करेगा।
- इस बैंक की सेवाएं देश के सभी 1.55 लाख डाकघरों में ली जा सकेगी।
- 650 पेमेंट बैंक ब्रांच कंट्रोलिंग ऑफिस के तौर पर काम करेंगी।
- इसके अलावा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की एक तय समय के अंदर 5,000 एटीएम भी शुरू करने की भी योजना है।
इस तरह से पहुंचेगी डिजिटल सर्विस
बता दें कि इसके तहत पोस्ट मैन और ग्रामीण डाक सेवक शहरी और ग्रामीण इलाकों में डिजिटल पेमेंट सेवा पहुंचाएंगे। 2015 में आर.बी.आई. ने भारतीय पोस्ट को पेमेंट बैंक के रूप में काम करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी थी।